IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स ने रहाणे को बनाया कप्तान, खिताब बचाने की होगी बड़ी जिम्मेदारी
IPL 2025: केकेआर ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के दौरान अजिंक्य रहाणे को खरीदा था और अब उन्हें टीम की कप्तानी सौंप कर सबको चौंका दिया है।;
कोलकाता नाइट राइडर्स ने रहाणे को बनाया कप्तान (photo: social media )
IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है। श्रेयस अय्यर को रिलीज करने के बाद टीम को नए कप्तान की जरूरत थी और आईपीएल 2025 में अजिंक्य रहाणे केकेआर की टीम की कप्तानी करेंगे। केकेआर की ओर से वेंकटेश अय्यर को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। केकेआर ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के दौरान अजिंक्य रहाणे को खरीदा था और अब उन्हें टीम की कप्तानी सौंप कर सबको चौंका दिया है।
श्रेयस अय्यर के बाद रहाणे को जिम्मेदारी
कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2025 से पहले श्रेयस अय्यर को रिलीज करने का फैसला किया था। श्रेयस अय्यर पिछले सीजन में टीम के कप्तान थे और उन्होंने टीम को चैंपियन भी बनाया था। ऐसे में टीम को नए कप्तान की तलाश थी जो अब पूरी हो गई है। अजिंक्य रहाणे दूसरी बार कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के साथ जुड़े हैं। इससे पहले वे 2022 के सीजन में भी केकेआर की टीम का हिस्सा थे।
मेगा ऑक्शन के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स ने अजिंक्य रहाणे को अपने साथ जोड़ने के लिए डेढ़ करोड़ की रकम खर्च की थी। केकेआर ने बेस प्राइस पर ही उन्हें खरीदा था मगर अब उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपने का फैसला किया है।
खिताब की रक्षा करने का भरोसा
केकेआर के सीईओ वेंकी माइसोर ने रहाणे को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि हमें इस बात की खुशी है कि हम अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ी को टीम का कप्तान बना रहे हैं। रहाणे अपनी नेतृत्व क्षमता और अनुभव से टीम को मजबूत बनाएंगे। केकेआर के लिए वेंकटेश अय्यर भी अहम खिलाड़ी रहे हैं और उनमें नेतृत्व के सारे गुण हैं। हमें विश्वास है कि रहाणे और अय्यर मिलकर सही तरीके से हमारी टीम की दिशा तय करेंगे। उन्होंने खिताब की रक्षा करने में कामयाब होने का भरोसा भी जताया।
रहाणे ने कहा- मुझे चुनौती स्वीकार
कप्तान बनाए जाने की घोषणा के बाद रहाणे ने कहा कि केकेआर की कप्तानी मिलना मेरे लिए काफी सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि केकेआर आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजियों में से एक है। रहाणे ने कहा कि हमारे पास एक बेहतरीन और संतुलित टीम है। मैं टीम के सभी खिलाड़ियों के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं और अपने खिताब की रक्षा करने के इस चुनौती को स्वीकार करता हूं।
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने पिछले सीजन के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आईपीएल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था। उस समय टीम की कमान श्रेयस अय्यर के हाथों में थी ऐसे में रहाणे के ऊपर खिताब की रक्षा करने का जबर्दस्त दबाव होगा। केकेआर के अभियान की शुरुआत 22 मार्च को होगी जब टीम का मुकाबला आरसीबी के साथ होगा। यह मैच ईडन गार्डन में खेला जाएगा।
रहाणे के पास आईपीएल में कप्तानी का अनुभव
अजिंक्य रहाणे लंबे समय से आईपीएल में हिस्सा ले रहे हैं। वे टीम इंडिया का भी हिस्सा रह चुके हैं और एक बल्लेबाज के रूप में उन्होंने कई उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने अभी तक आईपीएल के 185 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 30.14 की औसत से 4642 रन बनाए हैं। आईपीएल में अभी तक वे दो शतक और 30 अर्धशतक जड़ चुके हैं।
केकेआर कर की टीम में उन्होंने अभी तक 7 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 133 रन बनाए हैं। आईपीएल में कप्तानी का भी उन्हें अनुभव हासिल है। केकेआर के कप्तान बनने से पहले वे राजस्थान रॉयल्स की टीम की कप्तानी कर चुके हैं। अब यह देखने वाली बात होगी कि इस बार केकेआर के कप्तान के रूप में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है।