IPL 2025: आखिर Lucknow ने 27 करोड़ में क्यों खरीदा Rishabh Pant को

IPL 2025 Rishabh Pant: IPL 2025 को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। इस बीच कई तरह की खबरें भी बाहर आ रही हैं। ऐसे में पिछले कुछ समय से ऋषभ पंत को लेकर चर्चाएं काफी तेज हैं।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-11-25 09:53 IST

IPL, IPL 2025, IPL News, Rishabh Pant, Lucknow Super Giants, Cricket, Sports, KL Rahul , Delhi Capitals

IPL 2025 Rishabh Pant: IPL 2025 को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। इस बीच कई तरह की खबरें भी बाहर आ रही हैं। ऐसे में पिछले कुछ समय से ऋषभ पंत को लेकर चर्चाएं काफी तेज हैं। मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत पर कई टीमों ने दांव लगाई। जिनमें बाजी पंजाब किंग्स ने मारी। लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंत को 27 करोड़ में खरीदा। 

LSG का हिस्सा बने Rishabh Pant 

दरअसल पंत का साथ जब से दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने छोड़ा था तब से ही आए दिन उनका नाम किसी ना किसी टीम के साथ जुड़ रहा था। लेकिन मेगा ऑक्शन के बाद ये अब कन्फर्म हो चुका है कि ऋषभ पंत लखनऊ का हिस्सा हैं। 

दरअसल IPL 2025 शुरू होने से पहले ही कई तरह के दावे किए जा रहे थे। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में जोस बटलर (Jos Buttler), ऋषभ पंत (Rishabh Pant), केएल राहुल (KL Rahul), ईशान किशन (Ishan Kishan) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पर नज़रे रही। 


कुछ रिपोर्ट्स की माने तो, ऐसा उम्मीद किया जा रही थी कि, ऋषभ पंत Mumbai Indians और CSK टीम का हिस्सा हो सकते हैं। इस लिस्ट में PBKS और RCB का भी नाम पहले से शामिल था। उम्मीद ये भी की जा रही थी कि, ऋषभ पंत IPL 2025 Delhi Capitals के लिए ही खेलेंगे लेकिन पंत ने एक पोस्ट शेयर कर इस बात को कन्फर्म कर दिया कि, वो दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा नहीं होंगे। दरअसल KL Rahul के जाने के बाद लखनऊ की टीम को एक ऐसे खिलाड़ी की तलाश थी जो कप्तानी भी कर सकें। ऐसे में लखनऊ के लिए ऋषभ पंत कप्तानी के लिए बेहतरीन ऑप्शन हैं। 

ऋषभ पंत IPL के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। इस नीलामी में सबसे ज्यादा कीमत पर खरीदे गए टॉप पांच खिलाड़ियों में एक भी विदेशी खिलाड़ी शामिल नहीं है। इस लिस्ट में ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल के बाद छठे नंबर पर जोस बटलर हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि ऋषभ पंत के आने से लखनऊ का प्रदर्शन कैसा होगा। 

Tags:    

Similar News