IPL 2025: आखिर हेटमायर, साल्ट और हार्दिक पांड्या का बैट क्यों हुआ चेक, जानें कारण

IPL 2025: कुल मिलाकर दिन में तीन बल्लेबाजों के बैट्स की जांच की है। जिसमें फिल साल्ट, शिमरॉन हेटमायर और हार्दिक पांड्या का नाम शामिल था।;

By :  Anupma Raj
Update:2025-04-14 18:38 IST
IPL 2025: आखिर हेटमायर, साल्ट और हार्दिक पांड्या का बैट क्यों हुआ चेक, जानें कारण

RR vs RCB (Credit: Social Media)

  • whatsapp icon

IPL 2025 Bat Check On Field: आईपीएल 2025 शुरू हुए अभी कुछ दिन ही हुआ है कि कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं। धोनी के बैटिंग पोजीशन से लेकर खिलाड़ियों के बीच विवाद तक सभी चीजें चर्चा में हैं।

वहीं मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मैच में खिलाड़ियों का बैट चर्चा में रहा।

दरअसल ऑन फील्ड अंपायर ने खिलाड़ियों के बल्ले को चेक किया और फिर खिलाड़ी उस बैट को इस्तेमाल किए।

इस मैच के दौरान अंपायर ने तीन बल्लेबाजों के बैट्स की माप जांची, जिसमें फिल साल्ट, शिमरॉन हेटमायर और हार्दिक पांड्या का नाम था। आखिर ये जांच क्यों हुआ आइए जानते हैं विस्तार से:


आईपीएल 2025 अंपायर क्यों करते हैं मैदान पर बैट चेक (IPL 2025 Umpires Inspects Bat’s Width):

हाल ही में हुए दिल्ली में खेले गए मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबले में अंपायर बल्लेबाजों के बैट जांचते नजर आए। ये जांच इसलिए की गई क्योंकि बल्लेबाजों की बैट की माप तय मानकों से ज्यादा ना हो।

कुल मिलाकर दिन में तीन बल्लेबाजों के बैट्स की जांच की है। जिसमें फिल साल्ट, शिमरॉन हेटमायर और हार्दिक पांड्या का नाम शामिल था। 

शिमरॉन हेटमायर के क्रीज पर पहुंचते ही अंपायर ने उनके बैट का माप जांचा था। दरअसल यशस्वी जायसवाल 16वें ओवर की अंतिम गेंद पर जब आउट हुए तो उनकी जगह हेटमायर पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे।

अंपायर ने तब खेल को कुछ देर के लिए रोका और फिर एक बैट गेज की मदद से ये जांचा कि हेटमायर का बल्ला नियमों के अनुरूप है या नहीं। 

इसके बाद Royal Challengers Bangalore के ओपनिंग बल्लेबाज फिल सॉल्ट के बैट की भी जांच की गई। वहीं मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या के बैट की भी जांच की गई।

हार्दिक पांड्या भी जब बैटिंग के लिए क्रीज पर पहुंचे तो अंपायर ने उनका बल्ला भी चौड़ाई मापने वाले टूल से जांचा। 

ये जांच रूटीन प्रक्रिया के तहत हुई जो आईपीएल के लॉ 5.7 के अंतर्गत बैट की माप को लेकर लागू की गई है। हेटमायर, साल्ट और हार्दिक का बैट नियमों पर खरा उतरा और उन्होंने उसी बैट से खेल जारी भी रखा। 

आईपीएल के नियमों के मुताबिक, अगर किसी खिलाड़ी का बैट निर्धारित मानकों पर खरा नहीं उतरता है, तो उस पर कोई अंक कटौती या पेनल्टी नहीं होती है। लेकिन उसे बैट बदलना पड़ता है। 

Tags:    

Similar News