IPL 2025: Shreyas Iyer होंगे इस टीम के कप्तान, इस टीम का होंगे हिस्सा

IPL 2025 Shreyas Iyer: IPL 2025 को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। वहीं इस लीग से पहले ही कई तरह की खबरें सामने आ रही है। हाल ही में सभी टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट BCCI को सौंपी थी।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-11-06 07:39 IST

Shreyas Iyer, Delhi Capitals, Kolkata Knight Riders, IPL, IPL 2025

IPL 2025 Shreyas Iyer: IPL 2025 को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। वहीं इस लीग से पहले ही कई तरह की खबरें सामने आ रही है। बता दें कि हाल ही में सभी टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट BCCI को सौंपी थी। जिसके बाद कुछ खिलाड़ियों को रिटेन किया गया और कुछ खिलाड़ियों पर टीमें दांव लगा सकती हैं। ऐसे में खबर है कि श्रेयस अय्यर पर भी कई टीमें दांव लगाने वाली हैं। दरअसल श्रेयस अय्यर केकेआर को आईपीएल जिताने वाले कप्तान हैं, लेकिन इसके बाद टीम ने भी उन्हें रिलीज कर दिया गया, अब वे फिर से नीलामी में नजर आएंगे।

Shreyas Iyer इस टीम के लिए खेलेंगे IPL 2025

कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा रिलीज कर देने के बाद श्रेयस अय्यर पर अब जल्द ही बहुत सारी टीमें दांव लगाने वाली हैं। जानकारी के लिए बता दें कि, आईपीएल 2024 का खिताब केकेआर ने अपने नाम किया था। इस टीम की कप्तानी श्रेयस अय्यर ने की थी। ये केकेआर का तीसरा और श्रेयस अय्यर का पहला आईपीएल खिताब भी रहा है। लेकिन फिर भी कोलकाता ने श्रेयस अय्यर को टीम से रिलीज कर दिया है। अब सवाल ये है कि, श्रेयस अय्यर अगला आईपीएल किस टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। 


तो लीक हुई रिपोर्ट्स की मानें तो श्रेयस अय्यर ने अब तक IPL में दो ही टीमों के लिए आईपीएल खेला है। पहले वे दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल फाइनल तक लेकर गए, लेकिन टीम को चैंपियन नहीं बना सके थे। हालांकि, पिछले साल श्रेयस अय्यर केकेआर को विजेता भी बनाने में कामयाब रहे। लेकिन इसके बाद भी उन्हें रिलीज किया गया। जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि, श्रेयस को अपनी पुरानी टीम से जाना पड़ा है। दरअसल श्रेयस अय्यर की वापसी दिल्ली कैपिटल्स में एक बार हो सकती है। ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स से अलग हो चुके हैं, ऐसे में अब DC को नए कप्तान की तलाश है। ऐसे में माना जा रहा है कि श्रेयस अय्यर ही दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हो सकते हैं। हालांकि दिल्ली कैपिटल्स के अलावा श्रेयस पर अन्य टीमें भी बोली लगा सकती हैं।

Tags:    

Similar News