IPL 2025 GT Captain: Rashid Khan होंगे Gujarat Titans के अगले कप्तान
IPL 2025 GT Captain: राशिद खान IPL 2025 के लिए गुजरात टाइटंस के नए कप्तान हो सकते हैं। शुभमन गिल की जगह राशिद खान टीम का नेतृत्व करते नजर आएंगे।
IPL 2025 GT Captain Rashid Khan: IPL 2025 शुरू होने से पहले ही इसे लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं। Delhi Capitals के कप्तान से लेकर KL Rahul के Lucknow Supergiants को छोड़ने तक को लेकर चर्चाएं तेज थीं। वहीं मेगा ऑक्शन में सभी टीमों ने अपने बेस्ट स्क्वॉड के लिए कई बेहतरीन खिलाड़ियों पर दांव लगाएं। जिसमें रशीद खान का नाम भी शामिल था। का IPL रिकॉर्ड और स्टेट्स कमाल का रहा है। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो गुजरात टाइटंस का कप्तान (Gujarat Titans Captain) राशिद खान होंगे।
Rashid Khan हो सकते हैं Gujarat Titans के कप्तान
गुजरात टाइटंस टीम ने राशिद को 18 करोड़ रुपये की कीमत में रिटेन किया था। वहीं पिछली सीजन कप्तानी करने वाले शुभमन गिल को गुजरात टाइटंस ने 16.50 करोड़ रुपए की कीमत में रिटेन किया था। गुजरात टाइटंस के लिए 2024 का आईपीएल कुछ खास नहीं रहा था। हार्दकि पांड्या के टीम छोड़ने के बाद शुभमन गिल ने टीम की कमान संभाली थी। लेकिन आईपीएल 2025 से पहले गुजरात टाइटंस टीम ने बड़ा हिंट देते हुए बताया है कि, टीम आगामी सीजन में गिल की जगह अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान को कप्तान बनाने की तैयारी में है। गुजरात टाइटंस के न्यू ईयर पोस्ट से ये बात सामने आई है।
न्यू ईयर 2025 के दिन गुजरात टाइटंस टीम ने एक्स पोस्ट शेयर की थी। पोस्ट शेयर कर गुजरात टाइटंस ने लिखा था कि, "एक क्लीन स्लेट, एक नई कहानी।" पोस्ट में टीम ने राशिद खान की 19 नंबर की जर्सी की तस्वीर शेयर की है। जिसके बाद से राशिद खान के कप्तान बनने की चर्चा अब तेज हो गई है। हालांकि अभी कप्तानी को लेकर टीम की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि गुजरात टाइटंस के अगले कप्तान राशिद खान होंगे।