IPL 2025 Update: RCB के लिए Virat Kohli के साथ ये धाकड़ खिलाड़ी करेगा ओपन
IPL 2025 Virat Kohli-Phil Salt: RCB के लिए Virat Kohli के साथ फिल साल्ट ओपनिंग करेंगे। मतलब ये है कि, IPL 2025 में आरसीबी की टीम एक नए रूप में नजर आएगी।;
IPL 2025 Virat Kohli-Phil Salt: IPL 2025 के आगाज में बस कुछ ही दिन रह गए हैं। ऐसे में इस लीग को लेकर अभी से ही कहीं तरह की बातें सामने आ रही हैं। मुंबई इंडियंस के squad से लेकर RCB, DC के नए कप्तान को लेकर चर्चाएं इन दिनों तेज हैं। वहीं इस बीच RCB Squad को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं। जिसमें ये बात सामने आई है कि Virat Kohli के साथ कौन सा खिलाड़ी Royal Challenger Bangalore के लिए ओपन करेगा।
Phil Salt करेंगे Virat Kohli के साथ ओपनिंग (Phil Salt will Open with Virat Kohli in IPL 2025):
IPL Title जीतने की होड़ लिए RCB अगले आईपीएल यानी IPL 2025 के लिए स्क्वॉड में कई बदलाव किए हैं। एक ओर जहां Mohammad सिराज को RCB ने टीम से रिलीज कर दिया है तो वहीं दूसरी ओर Phil Salt को अपनी टीम में शामिल की है। अब खबर ये आ रही है कि IPL 2025 में RCB के लिए Virat Kohli के साथ फिल साल्ट ओपनिंग करेंगे। मतलब ये है कि, IPL 2025 में आरसीबी की टीम एक नए रूप में नजर आएगी।
जानकारी के लिए बता दें कि, 18वें सीजन के लिए हुए मेगा ऑक्शन से पहले RCB फ्रेंचाइजी ने सिर्फ 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया था। विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल का नाम शामिल किया गया था। मेगा ऑक्शन में RCB फ्रेंचाइजी ने 19 खिलाड़ियों को खरीदा था। दरअसल RCB के हेड कोच एंडी फ्लावर ने बताया है कि, विराट कोहली के ओपनिंग पार्टनर इस बार फिल साल्ट होंगे, जिन्हें फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन में 11.50 करोड़ में खरीदा था। फिल साल्ट इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के लिए खेल चुके हैं। RCB के लिए तीसरे नंबर पर रजत पाटीदार खेलेंगे। लियाम लिविंगस्टोन आरसीबी के लिए 4 नंबर पर खेलने वाले हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले हैं। छठे नंबर पर टिम डेविड खेलने के लिए उतरेंगे।