IPL Run Out: रन आउट को लेकर हुआ था विवाद, जिसे फैंस कभी भूल नहीं पाएंगे
IPL Run Out: आईपीएल में अब तक हुए कई रन आउट यादगार रहे हैं। जिन्हें भूल पाना फैंस के लिए भी काफी मुश्किल है।;
Run Out (Credit: Social Media)
IPL Run Out: IPL 2025 का आगाज बस कुछ ही दिनों में होने वाला है। 22 मार्च से आईपीएल की शुरुआत होने जा रहा है। पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कोलकाता के ही ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसके लिए दोनों ही टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी।
हालांकि, आईपीएल में कई ऐसे मौके आएं हैं जहां खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। वहीं आईपीएल के इतिहास में कई ऐसे रन आउट भी हुए हैं, जो चर्चा का विषय रहे हैं। जिन्हें फैंस शायद ही कभी भूल पाएंगे।
आईपीएल रन आउट जो रहें विवाद में (IPL Run Out):
इंडियन प्रीमियर लीग में धोनी का रन आउट फैंस के लिए काफी आश्चर्यजनक था। IPL 2019 का फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा था। जब मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में धोनी का रन आउट काफी चर्चा में रहा था।
इस मैच के आखिरी ओवर में मुंबई इंडियंस ने एक रन से चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर चौथी बार आईपीएल खिताब पर अपना कब्जा जमाया था। इस मैच में कई रोमांचक पल देखने को मिले थे।
इस दौरान सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का रनआउट होना चेन्नई की हार का एक बड़ा कारण बना था। टीम को मुश्किल वक्त से अक्सर बाहर निकालने वाले धोनी खुद ही मुश्किल के पड़ गए थे, जब रन चुराने के चक्कर में रनआउट हो गए। हालांकि, धोनी का ये रन आउट काफी विवादित भी रहा था।
आयुष बडोनी रन आउट
आईपीएल 2024 के 48वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस में भी रन आउट को लेकर बवाल देखने को मिला था। दोनों ही टीमें आमने-सामने थी। 10वें मैच में मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा। लखनऊ का भी ये 10वां ही मैच था, जिसमें LSG को जीत मिली थी।
लेकिन एक बार फिर से थर्ड अंपायर सवालों के घेरे में आ गए थें क्योंकि लखनऊ और मुंबई के बीच हुए मुकाबले में आयुष बडोनी के रन आउट को लेकर खूब बवाल मचा। आयुष बडोनी का रन आउट तब बवाल में आया जब वो दो रन लेने के चक्कर में आउट हो गए। हालांकि, आयुष क्रीज में पहुंच गए थे लेकिन उनका बल्ला हवा में ही रह गया था। जिसके बाद आउट दिया गया।
SRH vs RR मैच
आईपीएल 2024 में हुए सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला काफी चर्चा में था। SRH ने एक रोमांचक मुकाबले में RR को आखिरी गेंद पर एक रन से हरा दिया था। राजस्थान रॉयल्स को आखिरी गेंद पर जीत के लिए मात्र दो रन चाहिए थे।
लेकिन भुवनेश्वर कुमार की कमाल की गेंदबाजी के दम पर हैदराबाद ने इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया। वहीं इस मैच में थर्ड अंपायर द्वारा ट्रेविस हेड को स्टंप आउट नहीं देने के फैसले को लेकर जमकर बवाल हुआ था।
दरअसल थर्ड अंपायर के इस फैसले के बाद राजस्थान रॉयल्स के डॉयरेक्टर ऑफ क्रिकेट कुमार संगाकार अंपायर के साथ काफी बहस करते हुए दिखे।
Faf Du Plessis रन आउट
फाफ डु प्लेसिस तब आउट हो गए थे जब गेंद मिशेल सैंटनर की उंगली से टकराकर स्टंप से जा लगी, फाफ उस वक्त क्रीज के बाहर थे।
बता दें कि, अंपायर ने फैसला सुनाया कि, जब गेंद स्टंप से टकराई तो फाफ डु प्लेसिस का बल्ला हवा में था। इसके लिए अल्ट्रा-एज तकनीक का भी इस्तेमाल किया गया था। हालांकि, फाफ डु प्लेसिस का ऐसे आउट होने काफी विवाद में रहा था।