T20 WC 2022: दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर, आयरलैंड ने 9 विकेट से रौंदा

IRE Vs WI T20 WC 2022: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। दो बार की टी-20 वर्ल्ड कप विजेता वेस्टइंडीज टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। शुक्रवार को खेले गए महत्वपूर्ण मुकाबले में विंडीज टीम को आयरलैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी।

Written By :  Suryakant Soni
Update:2022-10-21 12:45 IST

IRE Vs WI T20 WC 2022

IRE Vs WI T20 WC 2022: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। दो बार की टी-20 वर्ल्ड कप विजेता वेस्टइंडीज टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। शुक्रवार को खेले गए महत्वपूर्ण मुकाबले में विंडीज टीम को आयरलैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए थे। जिसके जवाब में आयरलैंड की टीम ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए यह मुकाबला 9 विकेट से जीतकर अपने नाम कर लिया। इसके साथ आयरलैंड की टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 में अपनी जगह पक्की कर ली। वहीं वेस्टइंडीज की टीम का एक बार फिर यह खिताब अपने नाम करने का सपना टूट गया।   

पॉल स्टर्लिंग और लॉकरैन टकर की बेहतरीन बल्लेबाज़ी

वेस्टइंडीज़ के 147 रनों का पीछा आयरलैंड की टीम ने बड़ी ही आसानी से कर लिया। इसमें टीम के ओपनर बल्लेबाज़ पॉल स्टर्लिंग और लॉकरैन टकर का बड़ा योगदान रहा। पॉल स्टर्लिंग ने इस मैच में अर्धशतक लगाकर टीम को सुपर 12 में पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने अपनी 66 रनों की पारी के लिए 46 गेंदों का सामना किया। जिसमें उनके बल्ले से 6 चौके और 2 छक्के निकले। यह टी20 करियर में उनका 21वां अर्धशतक था। जबकि दूसरी तरफ लॉकरैन टकर ने भी तूफानी अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की। टकर ने 34 गेंदों पर 45 रन बनाए। इससे पहले कप्तान एंड्रयू बालबर्नी 23 गेंद पर 37 रन बनाकर आउट हुए। एंड्रयू बालबर्नी ने अपनी पारी में तीन चौके और इतने ही छक्के लगाए। बालबर्नी ने पॉल स्टर्लिंग के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी की। 

ऐसा रहा वेस्टइंडीज की पारी का हाल:

बता दें इससे पहले वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया था। उनका यह फैसला आयरलैंड के गेंदबाज़ों ने गलत साबित कर दिया। विंडीज टीम को शुरूआती झटके लगने से टीम को फिर संभलने का बिल्कुल मौका नहीं मिला। वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 146 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज के लिए ब्रैंडन किंग ने सबसे ज्यादा नाबाद 62 रन बनाए। उन्होंने 48 गेंद की पारी में छह चौके लगाए। उनके बल्ले से एक छक्का भी निकला। उनका अलावा वेस्टइंडीज का कोई भी बल्लेबाज़ कुछ खास रन नहीं बना पाया। इससे टीम को हार का सामना करना पड़ा।  

दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), लोर्कन टकर, हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, सिमी सिंह, बैरी मैकार्थी, जोशुआ लिटिल।

वेस्टइंडीज: कायेल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, इविन लुईस, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमन पॉवेल, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, ओडेन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ, ओबेड मैकॉय। 

Tags:    

Similar News