मुंबई: अंडर-19 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने के बावजूद कप्तान इशान किशन को स्पोर्ट्स मैनेंजमेंट की अग्रणी संस्था आईओएस स्पोर्ट्स एंड इंटरटेंमेंट ने तीन साल का अनुबंध किया है। झारखंड के उभरते खिलाडी इशान किशन बांग्लादेश में पिछले रविवार को खत्म हुए अंडर 19 विश्व कप के फाइनल तक टीम को ले गए थे। सुरेश रैना के बाद वो दूसरे खिलाड़ी हैं, जो इस संस्था से जुड़े हैं।
इशान ने कहा,'' वह खुशकिस्मत हैं, जो आईओएस से जुडे हैं। वह अपने प्रदर्शन से इस संस्था से जुड़ने को सार्थक करेंगे। उनका पूरा प्रयास होगा कि राष्ट्रीय टीम में उन्हें जगह मिले।''
आईओए के के एमडी और सीईओ नीरभ तोमर ने कहा अगले जेनरेशन के टॉप क्रिकेटर इशान को अपने पोर्टफोलियो से जोड़कर उन्हें गर्व महसूस हो रहा है।