PHOTOS: काशी में मंगेतर संग मां गंगा के दर पर ईशांत, टेस्ट सीरीज के लिए मांगा आशीर्वाद

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा मंगलवार को वाराणसी पहुंचे। इस दौरान उनकी मंगेतर प्रतिमा सिंह भी मौजूद थीं। ईशांत ने राजेंद्र प्रसाद घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती देखी। गंगा तट पर होने वाली आरती की मनोरम छटा देखकर ईशांत शर्मा अभिभूत हो उठे। ईशांत ने आगामी इंग्लैंड सीरीज के लिए मां गंगा से आशीर्वाद मांगा। ईशांत लगभग दो घंटे तक गंगा घाट पर मौजूद रहे।

Update:2016-11-01 23:46 IST

गंगा आरती में मंगेतर संग शामिल हुए ईशांत शर्मा

वाराणसी: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा मंगलवार को वाराणसी पहुंचे। इस दौरान उनकी मंगेतर प्रतिमा सिंह भी मौजूद थीं। ईशांत ने राजेंद्र प्रसाद घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती देखी। गंगा तट पर होने वाली आरती की मनोरम छटा देखकर ईशांत शर्मा अभिभूत हो उठे। ईशांत ने आगामी इंग्लैंड सीरीज के लिए मां गंगा से आशीर्वाद मांगा। ईशांत लगभग दो घंटे तक गंगा घाट पर मौजूद रहे।

गंगा आरती देख क्या बोले ईशांत ?

-गंगा आरती के दौरान ईशांत पूरी तरह भक्तिमय हो गए थे।

-आरती के बाद उन्होंने कहा कि इस जगह पर आने के बाद उनके मन को बेहद शांति मिली।

-यहां का वातावरण अद्भुत है। उन्होंने काशी की जनता का शुक्रिया अदा किया।

यह भी पढ़ें ... चिकनगुनिया का शिकार हुए ईशांत, टीम इंडिया के ऐतिहासिक मैच से बाहर

सीरीज में बेहतर प्रदर्शन के लिए मांगा आशीर्वाद

-वहीं दूसरी ओर घाट पर ईशांत की एक झलक पाने के लिए उनके फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी।

-ईशांत के लिए बुधवार का दिन महत्वपूर्ण है।

-इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों के सीरीज के लिए टीम का चयन किया जाएगा।

-माना जा रहा है कि टेस्ट सीरीज के लिए ईशांत की वापसी तय है।

-सलेक्शन से पहले उन्होंने कहा कि मैं मां गंगा से आगामी सीरीज में बेहतर प्रदर्शन के लिए आशीर्वाद मांगा है।

-ये सीरीज मेरे लिए काफी महत्वपूर्ण है।

यह भी पढ़ें ... काशी के दामाद बनेंगे ईशांत शर्मा, बास्केटबॉल प्लेयर प्रतिमा से की सगाई

वाराणसी की रहने वाली हैं ईशांत की मंगेतर

-ईशांत की मंगेतर प्रतिमा वाराणसी की रहने वाली हैं।

-इस साल जून में ही दोनों की सगाई हुई थी।

-कहा जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के बाद दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे।

-बता दें कि प्रतिमा बास्केटबॉल प्लेयर हैं।

-प्रतिमा के अलावा उनकी चार और बहनें भी बास्केटबॉल की प्लेयर हैं।

-वाराणसी में इन बहनों को सिंह सिस्टर्स के नाम से जाना जाता है।

आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज

Tags:    

Similar News