रोम: स्ट्राइकर आंद्रे बेलोटी, मिडफील्डर मार्को वारेटी और लोरेंजो पेल्लेग्रीनि चोट के कारण इटली फुटबाल टीम में जगह नहीं बना पाए हैं।
इटली फुटबाल महासंघ ने सोमवार को यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, कोच गियान पिएरो वेंतुरा ने इन तीनों खिलाड़ियों की जगह रोबेटरे इंग्लेसे, रोबेटरे गग्यिार्डिनि और ब्रायन क्रिस्टांटे को टीम में चुना है। यह तीनों खिलाड़ी मैसिडोनिया और अल्बानिया के खिलाफ होने वाले क्वालीफायर मैच में टीम का हिस्सा होंगे।
वेंतुरा ने साथ ही 20 साल के मिडफील्डर निकोलो बारेला को भी टीम में जगह दी है।
बेलोटी का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ था जिसमें उनके दाहिने घुटने में चोट पाई गई है जबकि वेराटी और पेल्लेग्रीनि को भी शारीरिक समस्याएं हैं।
इटली छह अक्टूबर को मैसिडोनिया की मेजबानी करेगी। इसके तीन दिन बाद वह अल्बानिया के लिए रवाना होगी।
टीम :
गोलकीपर : गियानलुइकी बफन, गियानलुइकी डोन्नारुम्मा और माटिया पेरिन।
डिफेंडर : डेविडे एस्टोरी, आंद्रे बार्जाग्ली, लियोनाडरे बोनुस्सी, जियॉजियो चिलेनी, डानिलो दे अम्ब्रोसियो, माटेयो दारमियान, डेनियेले रुगानी, लियोनाडरे स्पिनाजोला, डेविड जाप्पाकोस्टा।
मिडफील्डर : निकोलो बारेला, ब्रायन, क्रिस्टांटे, डेनियेले दे रोस्सी, रोबेटरे गाग्लियाडिनीस मार्को पारोलो, फेडेरिको, बर्नाडेश्ची, एंटोनियो केनड्रेवा, स्टीफन एल शारावई, लोरेंजो इंसिग्ने, सिमोने वेर्डी।
फॉरवर्ड : इडर सिटाडिन मार्टिस, मानोलो गाब्बियाडिनी, सिरो इम्मोबाइल, रोबेटरे इंग्लेसे।
--आईएएनएस