Josh Inglis: ट्रैविड हैड के बाद जोश इंगलिश बने भारतीय टीम का काल, सीरीज के पहले मैच में जड़ा शानदार शतक
IND vs AUS Josh Inglis: जोश इंगलिश में इस मैच में भारत के तमाम गेंदबाजों की धज्जियां उखाड़ कर रख दी है, उन्होंने अपनी इस पारी में 50 गेंद का सामना करते हुए 110 रन बनाए;
IND vs AUS Josh Inglis: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीमों के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज की शुरुआत आज, 23 नवंबर 2023 से हो चुकी है। सीरीज का पहला मैच आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर की समाप्ति के बाद 03 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए हैं। इस टोटल टारगेट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए जोश इंगलिश (Josh Inglis) का बहुत बड़ा हाथ था।
भारत के खिलाफ इंगलिश में जड़ा शतक
आपको बताते चलें कि भारतीय टीम के नए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। हालांकि यह फैसला ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी देखकर काफी ज्यादा गलत भी साबित हुआ। क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम के तमाम बल्लेबाज क्रीज पर पहले से ही सेट होकर आए थे और दनादन भारतीय गेंदबाजों की कुटाई शुरू कर दे रहे थे। इस दौरान आस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज जोश इंगलिश (Josh Inglis) में भी T20 इंटरनेशनल फॉर्मेट का अपना शानदार शतक पूरा किया।
जोश इंगलिश (Josh Inglis) में इस मैच में भारत के तमाम गेंदबाजों की धज्जियां उखाड़ कर रख दी है। उन्होंने अपनी इस पारी में 50 गेंद का सामना करते हुए 110 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 8 छक्के भी देखने को मिले। अपनी शतकीय पारी के दौरान उन्होंने 220 के शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। जो कि किसी भी सामान्य बल्लेबाज से काफी ज्यादा है।
भारत के सामने पहाड़ जैसा टारगेट
गौरतलब है कि T20 सीरीज का यह पहला मैच भारतीय टीम के लिए काफी अहम है। क्योंकि भारतीय टीम शुरू से ही T20 फॉर्मेट में पहले नंबर पर रही है और आगामी T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत एक अच्छी शुरुआत इसी सीरीज के साथ कर सकती है। लेकिन, मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों का पहाड़ जैसा टारगेट दे दिया है। जिसको पर करना भारतीय युवा टीम के लिए काफी ज्यादा मुश्किल भी नजर आ रहा है।