ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, चोट के कारण टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हुआ ये धाकड़ बल्लेबाज़
Josh Inglis injured: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में अभी सुपर 12 के मुकाबले शुरू भी नहीं हुए हैं कि कई खिलाड़ी चोटिल होने के कारण बाहर हो गए हैं। श्रीलंका के दो तेज़ गेंदबाज़ और इंग्लैंड के रीस टोपली चोट के कारण टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।
Josh Inglis injured: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में अभी सुपर 12 के मुकाबले शुरू भी नहीं हुए हैं कि कई खिलाड़ी चोटिल होने के कारण बाहर हो गए हैं। श्रीलंका के दो तेज़ गेंदबाज़ और इंग्लैंड के रीस टोपली चोट के कारण टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। वहीं अब बुरी खबर मेजबान टीम के खेमे से आ रही है। ऑस्ट्रेलिया को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के शुरूआती मैच से पहले बड़ा झटका लगा है। विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंगलिस चोट के कारण टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गए हैं। इस युवा बल्लेबाज़ ने घरेलू क्रिकेट में गज़ब का प्रदर्शन किया था, जिसके कारण टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम में चुना गया। लेकिन अब बिना मैच खेले ही टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है।
गोल्फ खेलने के दौरान लगी चोट:
इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज़ जोनी बेयरस्टो को भी गोल्फ खेलना भारी पड़ा था। उनके गोल्फ खेलते समय चोट लगी थी, जिसके कारण उन्हें क्रिकेट से 6 महीने दूर रहना पड़ेगा। इस दौरान टी-20 विश्वकप की टीम का हिस्सा भी नहीं बन पाएंगे। जोनी बेयरस्टो की तरह विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंगलिस गोल्फ खेलने के दौरान चोट लगी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें दाएं हाथ में चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया था। जहां डॉक्टर्स ने उनकी जांच की, जिसके बाद अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनके टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने की जानकारी दी। लेकिन अभी ये साफ़ नहीं हो पाया है कि उनकी चोट कितनी गहरी है और वो कितने दिन क्रिकेट से दूर रहेंगे।
बैकअप विकेटकीपर से तौर पर टीम में चुना गया:
बता दें जोश इंगलिस को को बैकअप विकेटकीपर से तौर पर टीम में चुना गया था। बिग बेश में उन्होंने अपनी टीम के लिए काफी रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया कि पिचों पर खेलने से वो पूरी तरफ वाकिफ हैं। उनके होने से टीम को काफी फायदा मिलता। लेकिन अब इस बड़े टूर्नामेंट से पहले उनका बाहर होना एरॉन फिंच की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका है। गौरतलब है कि गोल्फ खेलने के दौरान इंगलिस के हाथ पर कट लग गया और उनके हाथ से खून बहने लगा। इसके बाद तुरंत ही अस्पताल ले जाना पड़ा जहां उनका इलाज किया गया है।
वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम:
एरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस (Out), मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा।