KD सिंह बाबू स्टेडियम में 44वां अंतर डिस्कॉम खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ
लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में बुधवार (7 जनवरू) को तीन दिवसीय अंतर डिस्कॉम खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन की प्रबंध निदेशक अपर्णा यू ने इसका आगाज किया। इस अवसर पर पूर्वांचल, पश्चिमांचल, मध्यांचल रीजन के कई अधिकारी मौजूद रहे।
लखनऊ: लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में बुधवार (7 जनवरी) को तीन दिवसीय अंतर डिस्कॉम खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन की प्रबंध निदेशक अपर्णा यू ने इसका आगाज किया। इस अवसर पर पूर्वांचल, पश्चिमांचल, मध्यांचल रीजन के कई अधिकारी मौजूद रहे।
मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से आयोजित उत्तर प्रदेश पावर सेक्टर की 44वीं अंतर डिस्कॉम परियोजना एथेलेटिक्स, रस्साकसी, पावर लिफ्टिंग एवं बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का बुधवार को आगाज हो गया। इसमें पूर्वांचल, पश्चिमांचल, मध्यांचल के अलावा अनपरा, ओबरा और कानपुर के पनकी रीजन की टीमें हिस्सा ले रही है। इसका उद्घाटन आईएएस अधिकारी अपर्णा यू ने किया।
इस मौके पर मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अरुण प्रताप सिंह, अंतर राष्ट्रीय रेसलर और अर्जुन अवार्डी अलका तोमर सहित दर्जनों अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। यह प्रतियोगिता 7 फरवरी से 9 फरवरी तक चलेगी।