Duleep Trophy: लखनऊ स्टेडियम में पहली बार पिंक बॉल से डे-नाईट मैच, देखें फोटोज

नवाबी नगरी में मेट्रो की सौगात के बाद खेल प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। गोमतीनगर में बना इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम इस साल दिलीप ट्राॅफी के ओपनिंग और फाइनल मैच की मेजबानी कर रहा है।

Update:2017-09-08 03:06 IST
Duleep Trophy : लखनऊ में देश का दूसरा ईडन गार्डन, देखें फोटोज

लखनऊ : नवाबी नगरी में मेट्रो की सौगात के बाद खेल प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। गोमतीनगर में बना इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम इस साल दलीप ट्राॅफी के ओपनिंग और फाइनल मैच की मेजबानी कर रहा है। गुरुवार (07 अगस्त) को इस मैदान पर पहला मैच खेला गया। लखनऊ में 12 साल बाद दलीप ट्रॉफी के मैच हो रहे हैं। इस स्टेडियम को रिकॉर्ड तीन साल से कम समय में बनाकर तैयार किया गया है। दलीप ट्रॉफी का फाइनल मैच 25 से 29 सितंबर के बीच लखनऊ में खेला जाएगा। सभी मैचेस डे एंड नाईट होंगे। इस स्टेडियम में होने वाले पहले मैच की एक खास बात यह भी है कि यहां पहला मैच गुलाबी गेंद से खेला जा रहा है।

यह भी पढ़ें ... आॅस्ट्रेलिया से भिड़ेगा मेरठ का ये शानदार बल्लेबाज, 17 सितंबर को पहला मैच

इंडिया रेड ने प्रियंक पांचाल (105) के शतक की बदौलत दलीप ट्रॉफी के पहले मैच के पहले दिन गुरुवार को इंडिया ग्रीन के खिलाफ स्टम्प्स तक पांच विकेट खोकर 232 रन बना लिए हैं। टूर्नामेंट लगातार दूसरे वर्ष दिन-रात प्रारूप में गुलाबी गेंद से खेला जा रहा है। दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान दिनेश कार्तिक 15 और गौतम 10 रन बनाकर क्रीज पर थे।

इंडिया रेड के कप्तान कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जिसे पांचाल और सिद्धार्थ चटर्जी (52) ने सही ठहाराया और पहले विकेट के लिए 83 रन जोड़े। अनिरुद्ध चौधरी ने सिद्धार्थ को आउट कर इंडिया ग्रीन को पहली सफलता दिलाई।

इशान जग्गी 23 रनों का योगदान दे सके और 158 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए। प्रियंक ने इसके बाद अपना शतक पूरा किया, लेकिन फिर वह ज्यादा देर मैदान पर टिक नहीं सके।

यह भी पढ़ें ... विराट, धवन का बल्ला चमकेगा रणजी में दिल्ली की संभावित टीम में शामिल

199 के कुल स्कोर पर करुण नायर ने उनकी पारी का अंत किया। उन्होंने 228 गेंदों का सामना किया और 12 चौके लगाए। राहुल सिंह (4) और ऋषभ पंत (11) विकेट पर अपने पैर नहीं जमा सके। इसके बाद कार्तिक और गौतम ने दिन का खेल खत्म होने तक कोई और विकेट नहीं गिरने दिया।

इंडिया ग्रीन की तरफ से नायर और मुरली विजय ने दो-दो विकेट लिए। चौधरी को एक विकेट मिला।

इस स्टेडियम की खासियत

-इकाना स्टेडियम कोलकाता के इडेन गार्डेन के बाद दूसरा सबसे बड़ा स्टेडियम है।

-स्टेडियम में 50 हजार लोगों की बैठने की क्षमता है।

-यह देश का दूसरा सबसे बड़ा स्टेडियम है।

-400 करोड़ रुपए की लगात से ये इंटरनेशन स्टेडियम 15 एकड़ जमीन पर बनकर तैयार हुआ है।

-स्टेडियम में देश का सबसे बेहतरीन ड्रेसिंग रूम को बनाया गया है।

-लखनऊ स्टेडियम को बनाने में एक भी पिलर का इस्तेमाल नहीं किया गया है।

-इस स्टेडियम में दो तरह की मिट्टी की​ क्रिकेट पिच बनाई गई है।

-पिच के लिए मिट्टी महाराष्ट्र और ओडिशा से मंगाई गई है।

-इनमें चार लाल मिट्टी की हैं, जबकि एक काली मिट्टी की पिच है।

-स्टेडियम में जो एलईडी लगी है, वह देश में सबसे आधुनिक और सबसे बड़ी हैं।

आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज

 

 

 

Similar News