धोनी की बेटी पर बड़ी खबर: धमकी देने वाला 12वीं का छात्र, अब हुआ गिरफ्तार

इंडियन क्रिकेटर महेन्द्र सिंह धोनी की बेटी को सोशल मीडिया पर दुष्कर्म की धमकी देने वाला शख्स को गुजरात के कच्छ जिले से गिरफ्तार कर लिया गया है। कच्छ की पुलिस का कहना है कि यह शख्स कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स को मिली हार से बौखलाया हुआ है।

Update:2020-10-12 08:44 IST
ZIVA

इंडियन क्रिकेटर महेन्द्र सिंह धोनी की बेटी को सोशल मीडिया पर दुष्कर्म की धमकी देने वाला शख्स को गुजरात के कच्छ जिले से गिरफ्तार कर लिया गया है। कच्छ की पुलिस का कहना है कि यह शख्स कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स को मिली हार से बौखलाया हुआ है। जिसके बाद उसने महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी।

नाबालिक युवक ने दी धमकी

ख़बरों की माने तो यह शख्स 12 वीं का छात्र है और कच्छ जिले के मुंद्र तहसील के नाना कपाया गांव का रहने वाला बताया गया है। गुजरात पुलिस ने इस शख्स की गिरफ्तारी कर ली है और जल्द रांची पुलिस के हवाले करेगी।

इस बात से बौखलाया

आपको बता दें, कि गुरुवार को CSK और KKR के बीच IPL मैच हुआ था। जिसमे KKR टॉस जीत गयी थी। और बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 167 रन बनाए थे। उसके जवाब में CSK ने 157 रन ही बना सकी। KKR 10 रनों से मैच जीत गयी. जिस बात से खफा हो कर इस नाबालिग शख्स ने सोशल साइट पर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को धमकी दी और उन पर अभद्र टिप्पणी की थी।

ये भी पढ़ेंः 100 रु का सिक्का जारी: कल मोदी करेंगे अनावरण, कुछ ऐसा आएगा नजर

इस अभिनेत्री ने जताई नाराजगी

इस मामले में एक्ट्रेस नगमा ने भी अपनी नाराजगी जताई है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा कि यह देश में क्या हो रहा है? सोशल मीडिया के ज़रिए नगमा ने लिखा की एक देश के तौर पर हम कहां खड़े हैं? यह बहुत ही शर्मनाक है कि आईपीएल में केकेआर से चेन्नई की हार के बाद लोगों ने धोनी की 5 साल की बेटी को धमकी दी।

ये भी पढ़ेंः अभी-अभी सेना पर हमला: लगातार हो रही फायरिंग, सहमे लोग थर-थर कांपे

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News