भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर खुशखबरी! फिलहाल नहीं हो रही मेलबर्न में बारिश, जानें मौसम की पल-पल की अपडेट
Melbourne Latest Weather Update: टी20 विश्व कप में टीम इंडिया आज अपना अभियान शुरू करेगी। भारत को 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलना है। दोनों टीमों के मैच को लेकर क्रिकेट फैन्स काफी उत्साहित है। मौसम विभाग के अनुसार मेलबर्न में बारिश भारत-पाकिस्तान के मैच में विलेन बन सकती है।;
Melbourne Latest Weather Update
Melbourne Latest Weather Update: टी20 विश्व कप में टीम इंडिया आज अपना अभियान शुरू करेगी। भारत को 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलना है। दोनों टीमों के मैच को लेकर क्रिकेट फैन्स काफी उत्साहित है। मौसम विभाग के अनुसार मेलबर्न में बारिश भारत-पाकिस्तान के मैच में विलेन बन सकती है। पहले रविवार को घनघोर बारिश की संभावनाएं जताई गई थी। हालांकि, अब कहा जा रहा है कि कुछ हद तक है बारिश होगी। मेलबर्न में सुबह के समय बिल्कुल बारिश नहीं हुई है। ग्राउंड्समैन अभी पिच को तैयार कर रहे हैं। हालांकि मैदान को बादलों ने चारों तरफ से घेर रखा हैं। करोड़ों फैन्स आज बारिश ना होने की लगातार दुआ में लगे हुए हैं।
भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर खुशखबरी!
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला 1:30 बजे भारतीय समय अनुसार शुरू होगा। दोनों ही टीमें एक दूसरे के खिलाफ रणनीति बनाने में जुटी हुई है। इन सबके बीच सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला पूरा हो पाएगा? मेलबर्न में आज भारी बारिश की संभावनाएं जताई जा रही है। मिल रही जानकारी के मुताबिक सुबह में 25 फ़ीसदी और शाम में 90 फ़ीसदी बारिश की संभावना है। बता दें मेलबर्न में बारिश के पानी के निकासी के लिए दुनिया का सबसे अत्याधुनिक सिस्टम मौजूद हैं, जो मैदान को बारिश के बाद 30 मिनट में खेलने लायक तैयार कर देता है। लेकिन मैच के दौरान हुई बारिश ग्राउंड्समैन की तकलीफ को बढ़ा देगी।
6 घंटे तक लगातार मेलबर्न में बारिश हुई:
बता दें इससे पहले शनिवार को भारतीय समयानुसार सुबह करीब 6 घंटे तक लगातार मेलबर्न में बारिश हुई। मेलबर्न के आसमान में बादल छाए हुए थे, ऐसे में लग रहा था कि मौसम रविवार तक बदलेगा नहीं। लेकिन अब अचानक माहौल बदला है। लेकिन उसके बाद से अभी तक वहां बारिश नहीं होने क्रिकेट फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। अभी भी बादल जरूर छाए हुए हैं लेकिन बारिश शुरू नहीं हुई हैं। मौसम रिपोर्ट्स के अनुसार भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले के दिन फैंस को निराशा हाथ लग सकती है। वहीं मेलबर्न में 23 अक्टूबर को 70 से 80 फीसदी बारिश की संभावना जताई जा रही है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक हुड्डा।
पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, शान मसूद, मोहम्मद नवाज, खुशदिल शाह, आसिफ अली, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, हारिस रऊफ, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद वसीम, शादाब खान, मोहम्मद हसनैन।