कौन हैं मोनांक पटेल? जो निभाएंगे टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में अमेरिकी टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी
भारत के गुजरात राज्य से ताल्लुक रखने वाले मोनांक पटेल टी20 में खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि, पटेल गुजरात राज्य के लिए खेल चुके हैं।
T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप का आगाज इस साल जून में होगा। इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों ने कमर कस ली है। दरअसल जून में वेस्टइंडीज और यूएसए के कुल 9 मैदानों पर टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा। जिसको लेकर शेड्यूल भी जारी हो गया है। टी20 वर्ल्ड कप में कुल 55 मैच खेले जाएंगे। पहला मुकाबला 1 जून को यूएसए और कनाडा के बीच खेला जाना है। पहली बार इस टूर्नामेंट में अमेरिकी क्रिकेट टीम भी खेलती नजर आएगी। बता दें टी 20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल 26 और 27 जून को खेला जाएगा। अमेरिका क्रिकेट टीम के कप्तान भारतीय मूल के मोनांक पटेल हैं।
कौन है मोनांक पटेल
भारत के गुजरात राज्य से ताल्लुक रखने वाले मोनांक पटेल टी20 में खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि, पटेल गुजरात राज्य के लिए खेल चुके हैं। साल 2010 में मोनांक को अमेरिका का ग्रीन कार्ड मिला था। जिसके बाद पटेल 2016 से अमेरिका में जाकर रहने लगे। साल 2018 से पटेल अमेरिका के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं। इसी साल उन्होंने ICC World टी20 अमेरिकास क्वालिफायर टूर्नामेंट के लिए क्रिकेट खेला था और इस दौरान उन्होंने छह मैचों में कुल 208 रन बनाए थे। पटेल साल 2021 से अमेरिकी टीम के कप्तान हैं और इस साल भी वह अमेरिका टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे।
इतना ही नहीं मोनांक पटेल साल 2018 के अक्टूबर में हुए रीजनल सुपर-50 टूर्नामेंट में भी खेल चुके हैं। उन्होंने अमेरिकी क्रिकेट टीम के लिए खेलते हुए जमैका के खिलाफ शतक भी जड़ा था। दरअसल मोनांक पटेल शतक लगाने वाले पहले अमेरिकी क्रिकेटर भी हैं। उस टूर्नामेंट में पटेल ने अपने नाम 7 मैचों में 290 रन किए थे। वहीं भारतीय मूल के कप्तान मोनांक पटेल को उम्मीद है कि 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी की सह मेजबानी करने से वहां इस खेल की लोकप्रियता बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी। मोनांक अब तक 44 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं। जिनमें उन्होंने 34.25 के औसत से 1370 रन बनाये हैं। इस दौरान उनके नाम 2 शतक और 9 अर्धशतक हैं। वहीं 8 टी20 मैचों में उन्होंने 18.5 की औसत से 148 रन बनाए हैं।