Indian Fans in World Cup: वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय क्रिकेट फैंस ने रचा इतिहास, टूर्नामेंट में 12 लाख 50 हजार से भी ज्यादा दर्शक पहुंचे स्टेडियम
World Cup 2023 Team India Indian Fans in World Cup: इन दर्शकों ने 2015 के ऐतिहासिक रिकॉर्ड को भी धारा ध्वस्त कर दिया है, हाल ही में आईसीसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से दर्शकों की संख्या के कुल आंकड़े को सबके सामने रखा है;
World Cup 2023 Team India Indian Fans in World Cup: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में बेशक भारतीय टीम फाइनल में आकर मुकाबला हार गई। लेकिन इसके बावजूद भी टीम इंडिया (Team India) के क्रिकेट फैंस ने सबका दिल जीत लिया। दरअसल इस बार वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा दर्शक टूर्नामेंट के मुकाबले देखने के लिए स्टेडियम पहुंचे। इन दर्शकों ने 2015 के ऐतिहासिक रिकॉर्ड को भी धारा ध्वस्त कर दिया है। हाल ही में आईसीसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से दर्शकों की संख्या के कुल आंकड़े को सबके सामने रखा है।
पूरे टूर्नामेंट में पहुंचे साढ़े बारह लाख से ज्यादा दर्शक
आईसीसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से बताया है कि हाल ही में आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप के दौरान इतिहास रचा गया और यह टूर्नामेंट अब तक का सबसे अधिक दर्शकों वाला आईसीसी आयोजन बन गया। भारत में छह सप्ताह के टूर्नामेंट के दौरान कुल 1,250,307 प्रशंसक टर्नस्टाइल से गुजरे, यह आंकड़ा ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में 2015 के आयोजन में भाग लेने वाले 1,016,420 दर्शकों के पिछले आंकड़े को पार कर गया।
वहीं आईसीसी ने इसको लेकर आगे यह भी जानकारी दी कि एक रिकॉर्ड तब बना जब महीने की शुरुआत में दस लाखवें संरक्षक ने अहमदाबाद में दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज मैच में भाग लिया तथा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए रोमांचक फाइनल मैच में 90,000 से भी ज्यादा फैंस के शामिल होने के बाद नया आंकड़ा आसानी से पहुंच गया।
गौरतलब है कि 2015 का आयोजन इतिहास में दूसरा सबसे अधिक देखा जाने वाला क्रिकेट विश्व कप बना हुआ है, जबकि इंग्लैंड और वेल्स में 2019 संस्करण ने 752,000 प्रशंसकों को आकर्षित किया था। उपस्थित लोगों के लिए नई ऊंचाई 2023 के सफल विश्व कप के दौरान हासिल की गई है। यह केवल एकमात्र रिकॉर्ड नहीं था, इस कार्यक्रम ने कई प्रसारण और डिजिटल दर्शकों के रिकॉर्ड भी तोड़ दिए।