IPL 2023: मुंबई इंडियंस कैसे पहुंचेंगी प्‍लेऑफ में ? यहां जानिए समीकरण

IPL 2023 : आईपीएल 2023 में टीमों के बीच रोचक संघर्ष के बाद किसी टीम को फायदा हो रहा है तो किसी को नुकसान। जिस कारण प्‍लेऑफ की जंग भी बहुल रोमांचक होती चली जा रही है। आज के इस लेख में समझेंगे कि रोहित शर्मा की कप्‍तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल में टॉप 4 में रह कर कैसे प्‍लेऑफ के लिए क्‍वालीफाई कर सकती हैं।;

Update:2023-05-04 18:28 IST
Mumbai Indians team in IPL 2023 (Photo: Social Media)

IPL 2023 Points Table Playoff Update: आईपीएल 2023 में टीमों के बीच रोचक संघर्ष के बाद किसी टीम को फायदा हो रहा है तो किसी को नुकसान। जिस कारण प्‍लेऑफ की जंग भी बहुल रोमांचक होती चली जा रही है। इस वक्‍त की प्‍वाइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस 12 अंक लेकर टॉप पर हैं। एक मैच में हार जीत से अंक तालिका की स्थिती बदल रही है। कल बुधबार को सीएसके और एलएसजी का मैच बारिश के कारण धुल गया है।जिस कारण दोनों टीमों को एक एक अंक से ही संतोष करना पड़ा। इससे प्‍लेऑफ की रेस पर भी भारी असर पड़ा है। आज के इस लेख में समझेंगे कि रोहित शर्मा की कप्‍तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल में टॉप 4 में रह कर कैसे प्‍लेऑफ के लिए क्‍वालीफाई कर सकती हैं।

मुंबई इंडियंस की प्‍लेऑफ की राह

रोहित शर्मा की कप्‍तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम ने अभी नौ मैच खेले हैं। जिसमें से पांच में जीत और चार में उसे हार मिली है। इस तरह से 5 जीत से टीम के 10 अंक हैं। इस टीम को अभी पांच मैच और खेलने हैं। इन पांच में से तीन मैच अपने घरेलू मैदान वानखेड़े स्‍टेडियम में खेलेगी। ये टीम छह मई को चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स से उसके घर पर भिड़ेगी। तो नौ मई को टीम का मुकाबला आरसीबी से होगा और जो मैच मुंबई के वानखेड़े में खेला जाएंगा। मुंबई इंडियंस 12 मई को अपने घर मुबंई में गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी। एमआई 16 मई को लखनऊ में एलएसजी से भिड़ेगी। तो वहीं लीग चरण आखिरी बार 21 मई को में हैदराबाद से मुबंई में भिड़ेगी।

मुंबई के लिए अच्‍छा प्रदर्शन जरूरी

इस दौरान मुंबई अलग अलग टीमों से भिड़ेगी और उन टीमों से भी मुकाबला है। जो इस साल अच्‍छा कर रही हैं और प्‍वाइंट्स टेबल में उससे काफी आगे हैं। अब समीकरण समझते हैं। टीम के पास दस अंक हैं। अगर बचे हुए पांच से तीन मैच टीम जीत जाती है तो उसके 16 अंक हो जाएंगे। जिससे प्‍लेऑफ में एंट्री पक्‍की। लेकिन अगर टीम ने पांच में से दो ही मैच जीते तो उसके 14 अंक हो रह जाएंगे। इसके बाद भी टीम प्‍लेऑफ में एंट्री कर सकती हैं। लेकिन नेट रन रेट पर नजर रखनी होगी। इसके साथ ही बाकी टीम के प्रदर्शन पर भी निर्भर करेगा। इस प्रकार कुल मिलाकर देखा जाए तो मुंबई इंडियंस की टीम अच्‍छा प्रदर्शन करके प्‍लेऑफ में जा सकती हैं।

Tags:    

Similar News