कुंबले को पीछे छोड़ नाथन लियोन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रचा इतिहास, शेन वार्न-मुरलीधरन के रिकॉर्ड किए ध्वस्त

IND vs AUS Nathan Lyon: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर्स का बोलबाला देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन ने दूसरी पारी में आठ विकेट लेकर इतिहास रच दिया। टीम इंडिया की दूसरी पारी 163 रनों पर सिमट गई।

Written By :  Suryakant Soni
Update:2023-03-02 17:33 IST

IND vs AUS Nathan Lyon

IND vs AUS Nathan Lyon: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर्स का बोलबाला देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन ने दूसरी पारी में आठ विकेट लेकर इतिहास रच दिया। टीम इंडिया की दूसरी पारी 163 रनों पर सिमट गई। इस मैच में नाथन लियोन ने कुल 11 विकेट चटकाए। इंदौर टेस्ट में लियोन ने इतिहास रचते हुए कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। नाथन लियोन ने इस मैच में शेन वार्न और मुरलीधरन के बड़े रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम किया हैं।

मुरलीधरन का रिकॉर्ड किया ध्वस्त:

भारत के खिलाफ दूसरी पारी में नाथन लियोन ने कुल आठ विकेट चटकाए। दूसरी पारी में शुभमन गिल के विकेट के साथ ही मुरलीधरन का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। लियोन भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर बन गए। उन्होंने अब तक भारत के खिलाफ कुल 113 विकेट चटकाए हैं। इससे पहले मुरलीधरन ने भारत के खिलाफ 105 विकेट लिए थे। लेकिन अब सबसे सफल स्पिनर के तौर पर लियोन का नाम दर्ज हो गया हैं। वैसे भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड जेम्स एंडरसन के नाम हैं। एंडरसन ने कुल 139 विकेट अपने नाम किए हैं।

एशिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने लियोन:

ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन ने अपने अपने करियर में कुल 479 विकेट हासिल किए हैं। नाथन लियोन एशिया की पिच पर सर्वाधिक विकेट लेने वाले गैर एशियाई गेंदबाज बन चुके हैं। उन्होंने अब तक एशियाई मैदानों पर कुल 129 विकेट चटकाए हैं। इससे पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न ने 127 विकेट हासिल किए। अपने पूरे करियर में टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट में लियोन ने 25 मैचों की 46 पारियों में 3.10 की इकॉनमी रेट से 113 विकेट चटकाए हैं।

भारत के खिलाफ लियोन का प्रदर्शन:

भारत के खिलाफ स्पिनर नाथन लियोन का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा हैं। लियोन ने 25 टेस्ट मैच खेले हैं और 32.66 की औसत से 113 विकेट ले चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 9 बार 5 विकेट और 1 बार टेस्ट में 10 विकेट लिए हैं। नाथन लियोन भारत के खिलाफ टेस्ट मैच की एक पारी में दो बार आठ विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। इंदौर टेस्ट से पहले बेंगलुरु टेस्ट में उन्होंने यह कारनामा दोहराया था। भारत के खिलाफ टेस्ट में यह पांचवीं बार था जब लियोन ने एक पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। 

Tags:    

Similar News