'राष्ट्रीय महिला बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता' का लखनऊ में होगा आयोजन

रविवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 'राष्ट्रीय महिला बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता' का आयोजन पहली बार किया जाएगा।

Update: 2021-04-02 06:29 GMT

लखनऊ: रविवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 'राष्ट्रीय महिला बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता' का आयोजन किया जाएगा। 'उत्तर प्रदेश बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन' द्वारा संयोजित किया जा रहा यह प्रोग्राम शहर के गोमती नगर स्थित 'इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान' में सम्पन्न होगा। इस कार्यक्रम में पूरे देशभर से तमाम गणमान्य उपस्थित रहेंगे।

'राष्ट्रीय महिला बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता' का आयोजन पहली बार लखनऊ में

इस पूरे कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के प्रेसिडेंट 'साजिद अहमद' ने बताया कि 'पहली बार लखनऊ में इस तरह की प्रतियोगिता हो रही है। इसकी जानकारी हमने पिछले महीने यानि मार्च में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सबके सामने रख दी थी। 4 अप्रैल को होने वाला कार्यक्रम यादगार होगा। कोई उसे नहीं भूल सकेगा।'


साजिद अहमद ने कहा कि 'शनिवार को लीनेज होटल में प्रतिभागी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। जिसके बाद वह तैयारी करेंगे। उस मौके पर चेतन पठारे (फिटनेस गुरु), प्रेमचंद डीगरा (अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित), हीरल शाह (फर्स्ट वीमेन सेक्रेटरी, भारतीय महिला बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन) और अरविंद मधो (प्रेसिडेंट, भारतीय बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन) जैसे सम्मानित जनों के साथ एथलीट्स मौजूद रहेंगे।'

ये है कार्यक्रम की रूपरेखा

साजिद अहमद ने रविवार को होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा पर भी बात करते हुए कहा कि 'रविवार को दोपहर 12 बजे कार्यक्रम की शुरुआत होगी। प्रोग्राम की शुरुआत में लखनऊ इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की तरफ से डांस परफॉर्मेंस की जाएगी। इसके बाद करीब साढ़े 12 बजे सभी प्रतिभागियों का परिचय होगा। जिसके बाद 1 बजे उनका फिजिक परफॉर्मेंस होगा। फिजिक परफॉर्मेंस के बाद करीब 1 घण्टे का ब्रेक होगा और ब्रेक के बाद प्रतियोगिता शुरू हो जाएगी।'


साजिद ने बताया कि 'यह कार्यक्रम 2 बजे से शुरू हो जाएगा। सबसे पहले 0-55 किग्रा. की कैटेगरी का मैच होगा, जो धीरे-धीरे 100 किग्रा. तक जाएगी। यह पूरा कार्यक्रम 8 बजे तक चलेगा और इसके बाद विजेताओं के नामों का एलान होगा।'


https://youtu.be/AzJdFydB78A


Full View


ये दिग्गज रहेंगे उपस्थिति

रविवार को होने वाले इस कार्यक्रम में जयवीर राज सिंह गोहिल (युवराज, भावनगर), गौरव तनेजा (मशहूर यूट्यूबर), यतींद्र सिंह (प्रो बॉडी बिल्डर), आनंदेश्वर पांडेय (जनरल सेक्रेटरी, भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन), आरपी सिंह (डायरेक्टर, खेल विभाग) और अजय कुमार द्विवेदी (नगर आयुक्त, लखनऊ नगर निगम) उपस्थित रहेंगे। साथ ही इस पूरे कार्यक्रम के आयोजक के तौर पर साजिद अहमद और विश्वास राव (प्रेसिडेंट और जनरल सेक्रेटरी, उत्तर प्रदेश बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन) भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।

Tags:    

Similar News