World Cup 2023: चिन्नास्वामी स्टेडियम में विराट कोहली नहीं, बल्कि ये भारतीय बल्लेबाज मचाएगा कोहराम! मैदान पर रहा है जबरदस्त इतिहास
World Cup 2023 Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट में रोहित शर्मा का नाम कभी ना भूले जाने वाले क्रिकेटरों की लिस्ट में आता है, जिन्होंने अपने क्रिकेट करियर में टीम इंडिया के लिए सर्वोच्च योगदान भी दिया है;
World Cup 2023 Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट इतिहास में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम कभी ना भूले जाने वाले क्रिकेटरों की लिस्ट में आता है। जिन्होंने अपने क्रिकेट करियर में टीम इंडिया (Team India) के लिए सर्वोच्च योगदान भी दिया है। वर्तमान समय में रोहित शर्मा भारतीय टीम के लिए कप्तानी कर रहे हैं और अपने नेतृत्व में टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के दौरान लगातार आठ मुकाबलों में जीत भी दिलवा चुके हैं। इससे पहले भारत किसी भी वर्ल्ड कप में लगातार आठ मैच जितने में सफल नहीं हुई हैं।
रोहित शर्मा की कप्तानी के साथ-साथ इस टूर्नामेंट में उनका बल्ला भी चारों तरफ से रन बरसा रहा है। जी हां, जब वह बतौर सलामी बल्लेबाज पारी की शुरुआत करते हैं, तो पूर्ण रूप से आक्रामक शुरुआत के साथ वह बल्लेबाजी करते हैं। जिससे सामने वाली टीम का मनोबल टूटे और भारत के आने वाले बल्लेबाजों पर थोड़ा कम प्रेशर रहे। भारत का इस टूर्नामेंट में आखिरी लीग मैच नीदरलैंड्स के साथ बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम (Chinnaswamy Stadium) में होगा, जहां पर कप्तान का रिकॉर्ड कमाल का रहा है।
चिन्नास्वामी में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड
आपको बताते चलें कि बेंगलुरु में स्थित चिन्नास्वामी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए अनुकूल पिच वाला मैदान है। वहां T20 और वनडे में खूब सारे रन बनते हैं। ऐसे में सेमीफाइनल से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ियों के पास अपने आत्मविश्वास को बढ़ाने का एक अच्छा अवसर रह सकता है। जिसमें कप्तान रोहित शर्मा और किंग विराट कोहली से फैंस बहुत ही ज्यादा उम्मीदें लगा कर बैठे हैं।
विराट कोहली का जहां यह आईपीएल घरेलू मैदान है, वह बेंगलुरु के स्टेडियम में आईपीएल के अधिकतर मैच खेलते हैं। वहीं दूसरी ओर कप्तान रोहित शर्मा की बात करें तो उन्होंने चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपने आखिरी चार वनडे मैचों में शानदार पारियां खेली है, जिसमें एक दोहरा शतक और एक शानदार शतक भी शामिल है। दोहरा शतक उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज से 10 साल पहले इसी मैदान पर जड़ा था।
सेमी फाइनल में न्यूजीलैंड से होगी टक्कर
लीग मैचों के बाद सेमीफाइनल की बात करें तो न्यूजीलैंड की टीम लगभग सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है और वह 15 नवंबर के दिन वानखेड़े के ऐतिहासिक स्टेडियम में भारत के खिलाफ टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भी खेलने जाएगी। इससे पहले वर्ष 2019 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया को हराने वाली टीम न्यूजीलैंड ही थी। ऐसे में फैंस टीम इंडिया से वह हिसाब बराबर करने की मांग भी कर रहे हैं।