Olympics Update: ओलंपिक में रवि दहिया को मिला सिल्वर, ब्रॉन्ज मेडल से चूके दीपक पूनिया
Olympics Update in Hindi: टोक्यो ओलंपिक में गुरूवार यानी आज का दिन भारत के लिए बेहद ख़ास है। भारत को आज ओलंपिक में कई पदक मिलने की उम्मीद है। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने कांस्य जीत लिया है।
Olympics Live Update in Hindi : टोक्यो ओलंपिक में गुरूवार यानी आज का दिन भारत के लिए बेहद ख़ास है। भारत को आज ओलंपिक में कई पदक मिलने की उम्मीद है। भारतीय पुरुष हॉकी टीम (Indian Hockey Team) का मुकाबला आज हुआ। भारत ने ब्रॉन्ज मेडल (Bronze Medal) जीत लिया है।
हाॅकी मैच का लाइव स्कोर (Olympic Hockey Match Live Score) यहां देखें। इसके अलावा आज ओलंपिक खेलों का पूरा शेड्यूल (Olympic Schedule) भी है। कौन से भारतीय खिलाडियों का मुकाबला आज हैं, जानिए Newstrack पर।
Olympics Live Update in Hindi 5 August 2021
ओलंपिक से बाहर विनेश फोगाट
हाॅकी का मुकाबला
भारतीय पुरुष हॉकी टीम का मुकाबला जर्मनी की टीम से कांस्य पदक के लिए हो रहा है।
कुश्ती में आज कौन से मुकाबले
सुबह 7:30 बजे -भारत की पहलवान अंशु मलिक का मुकाबला रूस की वालेरिया कोबलोवा से। महिला फ्रीस्टाइल 57 किग्रा का रेपचेज राउंड
सुबह 8.00 बजे: विनेश फोगाट vs सोफिया मैगडेलेना मैटसन (स्वीडन) महिला फ्रीस्टाइल (53 किग्रा में)
दोपहर 2:45 बजे के बाद- भारतीय पहलवान रवि दहिया का गोल्ड के लिए मुकाबला। रूस के जावुर युगुऐव से भिड़ेंगे। पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा फाइनल
दीपक पूनिया- पुरुष फ्रीस्टाइल 86 किग्रा कांस्य पदक मैच