रियो स्टार पीवी सिंधु ने जीती करियर की पहली सुपर सीरीज, चीन को उसी की धरती पर दी मात

रियो ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीत देशका नाम रोशन करने वाली स्टार शटलर पीवी सिंधु ने रविवार को करियर का पहला सुपर सीरीज़ टाइटल जीत लिया है। सिंधु ने चाइना ओपन के फाइनल में चीन की सुन यू को हराकर खिताब अपने नाम किया।

Update:2016-11-20 15:55 IST

फुझोउ (चीन) : रियो ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीत देश का नाम रोशन करने वाली स्टार शटलर पीवी सिंधु ने रविवार को करियर का पहला सुपर सीरीज़ टाइटल जीत लिया है। सिंधु ने चाइना ओपन के फाइनल में चीन की सुन यू को हराकर खिताब अपने नाम किया।

ऐसा रहा गेम

-पीवी सिंधु ने पहला सेट 21-11 से जीता।

-इसके बाद सुन यू हावी हुईं और सिंधु पर दूसरा सेट में दबाव बनाया।

-जिससे पीवी सिंधु ने दूसरा सेट गंवा दिया।

-दूसरा सेट चीनी खिलाड़ी सुन यू ने 21-17 से अपने नाम किया।

-जिसके बाद एक बार फिर से सिंधु ने जबरदस्त वापसी की और फाइनल मुकाबले को 21-11 से जीत लिया।

यह भी पढ़ें ... पीवी सिंधु ने भगवान वेकंटेश्वर से कहा शुक्रिया, मन्नत पूरी होने पर गोपीचंद ने मुंडवाया सिर

सेमीफाइनल में दिखाया शानदार खेल

-7th सीड सिंधु ने सेमीफाइनल में भी पहला सेट गंवा दिया था।

-इसके बाद वापसी करते हुए सिंधु ने 6th सीड जी ह्युन को 11-21 23-21 21-19 से हराया।

-जी ह्युन के खिलाफ नौ मैचों में सिंधु की यह छठी जीत थी।

यह भी पढ़ें ... CRPF की कमांडेंट और ब्रांड एंबेसडर बनेंगी पीवी सिंधु, RIO में जीता था सिल्वर मेडल

साल 2014 में साइना ने जीता था यह खिताब

-यह लगातार तीसरा साल है।

-जब इस टूर्नामेंट के फाइनल में कोई भारतीय महिला खिलाड़ी पहुंची है।

-साल 2014 में साइना नेहवाल ने यहां खिताब जीता था।

-साल 2015 में उन्‍हें ली जुरुक्‍सई के हाथों हार झेलनी पड़ी थी।

पीएम मोदी ने दी बधाई

-पीएम मोदी ने ट्वीट कर पीवी सिंधु के करियर की पहली सुपर सीरीज जीतने पर खुशी जताते हुए उन्हें बधाई दी है और कहा 'वेल प्लेड'।

-साथ ही सचिन तेंदुलकर, विजय गोयल समेत अन्य लोगों ने भी ट्वीट कर पीवी सिंधु को बधाई दी है।

अगली स्लाइड में देखिए TWEETS





















Tags:    

Similar News