पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की बढ़ी परेशानी, पैसे और विदेशी लीग में खेलने को लेकर PCB से भिड़े खिलाड़ी

PCB NOC: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है। अब हाल ही में PCB की परेशानी पाक टीम के खिलाड़ियों ने बढ़ा दी है।

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-01-23 18:06 IST

PCB NOC: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है। अब हाल ही में PCB की परेशानी पाक टीम के खिलाड़ियों ने बढ़ा दी है। दरअसल PCB ने कुछ खिलाड़ियों को विदेशी टी20 लीग में खेलने के लिए NOC देने से इनकार कर दिया है। जिसके बाद पाक खिलाड़ी विदेशी लीग में खेलने की अनुमति नहीं देने के कारण बोर्ड से नाराज हैं।

PCB ने नहीं दी NOC

दरअसल पाक टीम के कुछ सीनियर खिलाड़ी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के साथ अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को खत्म करने पर विचार कर रहे हैं। इसका सबसे बड़ा कारण है, बोर्ड ने कुछ खिलाड़ियों को विदेशी टी20 लीग में खेलने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र यानी NOC नहीं दी। बता दें टीम मैनेजमेंट की सूत्रों की मानें तो सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले अधिकतर खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं से मुक्त होने के बावजूद उन्हें विदेशी लीग में खेलने की अनुमति नहीं देने के कारण बोर्ड से नाराज हैं। 


सूत्रों का कहना है कि, ‘मामला अब तूल पकड़ चुका है क्योंकि हाल ही में बोर्ड ने जमान खान, फखर जमां, मुहम्मद हारिस सहित कुछ खिलाड़ियों को बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में खेलने के लिए एनओसी देने से इस आधार पर साफ इनकार कर दिया था कि वे पहले ही पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के अलावा दो लीग खेल चुके हैं। ऐसे में पाक टीम के खिलाड़ी PCB के इस फैसले से काफी नाराज हैं।

सूत्रों ने कहा कि, जका अशरफ के कार्यकाल के दौरान तय की गई मौजूदा पीसीबी नीति के तहत केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों को पीएसएल (PSL) के अलावा दो विदेशी टी20 लीग में खेलने की अनुमति दी जाएगी। ‘लेकिन जो खिलाड़ी केंद्रीय अनुबंधित नहीं हैं उनके लिए ऐसी कोई बाध्यता नहीं है, जब तक कि नेशनल टीम में उनकी जरूरत नहीं हो। ’ ऐसे में खिलाड़ियों का मानना है कि, जब एनओसी जारी करने की बात आती है तो बोर्ड दोहरी नीति अपना रहा है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि पीसीबी अपने इस फैसले को बदलती है या इसे जारी रखेगी।

Tags:    

Similar News