T20 World Cup 2022: पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स को 6 विकेट से मात देकर दर्ज की इस टी20 विश्व कप की पहली जीत

T20 World Cup 2022: आज के मैच में नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पाकिस्तान के आगे 92 रन का लक्ष्य रखा। जिसको पाकिस्तान ने 4 विकेट खोकर के 13.5 ओवर हासिल कर मैच को 6 विकेट से अपने नाम कर लिया है।

Report :  Prashant Dixit
Update:2022-10-30 16:00 IST

T20 World Cup PAK vs NED Match (Social Media)

T20 World Cup PAK vs NED Highlights: टी20 विश्व कप में आज रविवार 30 अक्टूबर को पाकिस्तान की भिड़ंत नीदरलैंड्स से हुई। आज का पाकिस्तान के लिए यह करो या मरो का मैच पर्थ स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे से खेला गया है। अब पाकिस्तान की इस टीम को बाकी बचे तीनों मैच जीतने के अलावा उसे अन्य टीमों के रिजल्ट पर भी सेमी फाइनल में पहुंचने के लिए निर्भर रहना होगा। इस मैच में नीदरलैंड्स टीम हार कर के सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है। आज के इस मैच में नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पाकिस्तान के आगे 92 रन का मामूली लक्ष्य रखा। जिसको पाकिस्तान ने 4 विकेट खोकर के 13.5 ओवर हासिल करके मैच को 6 विकेट से अपने नाम कर लिया है।

पहली पारी में नीदरलैंड्स की टीम

आज के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड्स की टीम ने 20 ओवर की बल्लेबाज़ी में 9 विकेट खोकर के 91 रन बनाए और पाकिस्तान के आगे मात्र 92 रन का छोटा सा लक्ष्य रखा है। नीदरलैंड्स के लिए सबसे ज्यादा रन कॉलिन ऐकरमेन ने 27 गेंद में 27 रन बनाए और जबकि कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 15 रन की 20 गेंद में पारी खेली। तो वहीं पाकिस्तान के लिए शादाब ख़ान ने 4 ओवर में 22 रन खर्च करके 3 विकेट लिए और तो वहीं मोहम्मद वसीम ने 3 ओवर में 15 रन खर्च करके 2 विकेट झटकें है।

दूसरी पारी में पाकिस्तान की टीम

नीदरलैंड्स से मिलें मात्र 92 रन के लक्ष्य को पाने में पाकिस्तान के पसीने छूट गए और टीम इस लक्ष्य तक पहुंचने में 4 विकेट खो दी और साथ ही 13.5 ओवर बल्लेबाजी की। पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा मोहम्मद रिज़वान ने 39 गेंद खेलकर के 49 रन बनाए जबकि फ़ख़र ज़मान ने 16 गेंद में 20 रन की पारी खेली है।जबकि नीदरलैंड्स के लिए ब्रायडन ग्लवर ने 2.5 ओवर में 22 रन देकर के 2 विकेट लिए और रुलॉफ़ वैन डर मर्व ने 4 ओवर में 19 रन देकर 1 विकेट लिया है।

PAK और NED की आज प्लेइंग 11

नीदरलैंड्स की आज टीम - स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), कॉलिन ऐकरमेन, मैक्स ओडाउड, टॉम कपूर, स्टीफ़न मायबर्ग, फ़्रेड क्लासेन, बास डलीडे, टिम प्रिंगल, पॉल वैन मीकरेन, ब्रायडन ग्लवर और रुलॉफ़ वैन डर मर्व।

पाकिस्तान की आज टीम - बाबर आज़म (कप्तान), मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर), शान मसूद, शादाब ख़ान, फ़ख़र ज़मान, इफ़्तिख़ार अहमद, मोहम्मद नवाज़, मोहम्मद वसीम, शाहीन शाह अफ़रीदी, नसीम शाह और हारिस रउफ़।

Tags:    

Similar News