पैटिंसन, हैरिस को क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने करार दिए

सत्र 2019-2020 के लिये अनुबंधित 20 खिलाड़ियों को पिछले 12 महीने के उनके प्रदर्शन के आधार पर करार मिले हैं । वैसे इस दौरान प्रतिबंध झेलने वाले स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर को भी अनुबंध दिए गए हैं ।;

Update:2019-04-15 16:06 IST

सिडनी: तेज गेंदबाज जेम्स पैटिंसन और सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस को क्रिकेट आस्ट्रेलिया से राष्ट्रीय अनुबंध मिल गए हैं लेकिन कैमरन बेनक्रोफ्ट, पीटर सिडल और मार्नस लाबुशाने को करार नहीं मिल सके ।

ये भी देखें:अमेरिकन एयरलाइंस ने 737 मैक्स विमानों को लेकर रोजाना 115 उड़ानें रद्द की

सत्र 2019-2020 के लिये अनुबंधित 20 खिलाड़ियों को पिछले 12 महीने के उनके प्रदर्शन के आधार पर करार मिले हैं । वैसे इस दौरान प्रतिबंध झेलने वाले स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर को भी अनुबंध दिए गए हैं ।

जो बर्न्स और कुर्टिस पीटरसन को भी करार नहीं मिल सके हैं ।

ये भी देखें:भागलपुर लोकसभा सीट: राजद और जदयू के मुकाबले में ‘मंडल फैक्टर’

अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची :

पैट कमिंस, नाथन कूल्टर नाइल, एलेक्स कारे, आरोन फिंच, उस्मान ख्वाजा, पीटर हैंडस्कांब, मार्कस हैरिस, ट्रेविस हेड, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन, ग्लेन मैक्सवेल, शान मार्श, टिम पेन, जेम्स पेटिंसन, झाय रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जाम्पा ।

Tags:    

Similar News