×

अमेरिकन एयरलाइंस ने 737 मैक्स विमानों को लेकर रोजाना 115 उड़ानें रद्द की

कंपनी के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डग पार्कर ने एक बयान में कहा, ‘‘ये 115 उड़ानें इस ग्रीष्म में कंपनी के कुल उड़ानों का करीब 1.50 प्रतिशत हैं।’’

Roshni Khan
Published on: 15 April 2019 3:48 PM IST
अमेरिकन एयरलाइंस ने 737 मैक्स विमानों को लेकर रोजाना 115 उड़ानें रद्द की
X

वाशिंगटन: अमेरिका की शीर्ष विमानन कंपनी अमेरिकन एयरलाइंस ने बोइंग 737 मैक्स विमानों को उड़ान से बाहर किये जाने के कारण 19 अगस्त तक रोजाना 115 उड़ानें रद्द करने की रविवार को घोषणा की।

ये भी देखें:‘अंधाधुन’ ने चीन में मचाई धूम, 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार

कंपनी के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डग पार्कर ने एक बयान में कहा, ‘‘ये 115 उड़ानें इस ग्रीष्म में कंपनी के कुल उड़ानों का करीब 1.50 प्रतिशत हैं।’’

पिछले कुछ महीनों में बोइंग के 737 मैक्स विमान दो भीषण विमान दुर्घटनाओं का कारण रहे हैं। इन दुर्घटनाओं के बाद दुनियाभर में 737 मैक्स विमानों को उड़ान से बाहर कर दिया गया है।

ये भी देखें:भाजपा नेता की खुर्दा में हत्या

हालांकि पार्कर ने 737 मैक्स विमानों को लेकर भरोसा जाहिर किया। उन्होंने कहा, ‘‘फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन और बोइंग के साथ हमारे जारी काम के आधार पर हमें पूरा भरोसा है कि 19 अगस्त से पहले मैक्स विमानों की समस्या को दूर कर लिया जाएगा।’’

(भाषा)



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story