लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज़ों ने मचाया कोहराम, आईपीएल इतिहास का बनाया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर
Tags:;
PBKS vs LSG: आईपीएल 2023 में आज पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। यह मुकाबला मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बना दिया। लखनऊ ने पंजाब के सामने 258 रन का विशाल लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 257 रन बनाए।
Also Read
सीजन का सबसे बड़ा स्कोर:
लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज़ों ने आज पंजाब किंग्स के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की। लखनऊ के बल्लेबाज़ों ने तहलका मचाते हुए 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 257 रन बनाए। यह इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर बन गया। इसके अलावा आईपीएल के इतिहास में भी किसी टीम द्वारा बनाया गया यह दूसरा सबसे बड़ा स्कोर हो गया। आईपीएल के इतिहास में आरसीबी के नाम सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड हैं। आरसीबी ने 2013 में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए तीन विकेट के नुकसान पर 263 रन बनाये थे।
मेयर्स-स्टोइनिस की तूफानी बल्लेबाज़ी:
इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज़ों ने कोहराम मचा दिया। लखनऊ के ओपनर बल्लेबाज़ कायले मेयर्स ने तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए 24 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्कों की सहयता से 54 रन की पारी खेली। इसके बाद मार्नस स्टोइनिस ने आयुष बडोनी के साथ मिलकर पंजाब के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की। मार्कस स्टोइनिस 40 गेंदों में 73 रन बनाकर आउट हुए। मार्कस स्टोइनिस ने अपनी इस पारी में 6 चौके और 5 छक्के जड़े।
आज के मैच में दोनों टीमें:
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), अथर्व तायदे, सिकंदर रजा, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, सैम करन, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।
लखनऊ सुपरजाएंट्स: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई, आवेश खान, यश ठाकुर।