×

IPL 2023: जयपुर में अपनी वनडे की ऐतिहासिक पारी को याद कर भावुक हुए धोनी!, कहीं ये दिल को छू लेनी वाली बात...

IPL 2023: आईपीएल में गुरुवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला गया। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में राजस्थान की टीम ने एकतरफा जीत दर्ज की। चेन्नई सुपरकिंग्स को राजस्थान के खिलाफ इस मैच में 32 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी।

Suryakant Soni
Published on: 28 April 2023 3:06 PM IST
IPL 2023: जयपुर में अपनी वनडे की ऐतिहासिक पारी को याद कर भावुक हुए धोनी!, कहीं ये दिल को छू लेनी वाली बात...
X
IPL 2023

IPL 2023: आईपीएल में गुरुवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला गया। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में राजस्थान की टीम ने एकतरफा जीत दर्ज की। चेन्नई सुपरकिंग्स को राजस्थान के खिलाफ इस मैच में 32 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी। बता दें इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 202 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में चेन्नई सुपकिंग्स की टीम 170 रन ही बना सकी। इस हार के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने जयपुर में अपनी वनडे की ऐतिहासिक पारी को याद करते हुए दिल को छू लेने वाली बात कहीं...

सवाई मानसिंह स्टेडियम मेरे लिए बेहद ख़ास:

बता दें पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में चेन्नई के कप्तान धोनी ने अपनी टीम की हार के साथ इस मैदान से जुड़ी पुरानी यादों का जिक्र किया। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी ने जयपुर में खेली गई अपनी ऐतिहासिक पारी को लेकर कहा, "यह मैदान मेरे दिल के बेहद करीब है। मुझे याद भी वो मैच याद है जब श्रीलंका के खिलाफ मैंने इसी ग्राउंड पर 183 रन बनाए थे। वो मेरे वनडे क्रिकेट का पहला शतक था। उस पारी के बाद मेरा क्रिकेट करियर पूरी तरह बदल गया।''

हार पर धोनी ने कहीं ये बात:

चेन्नई के कप्तान धोनी ने राजस्थान के खिलाफ मिली हार के बाद थोड़ी निराशा जाहिर की। धोनी ने कहा कि ''राजस्थान ने लक्ष्य थोड़ा बड़ा रखा था। जिसके बाद पॉवरप्ले में तेज़ी से शुरुआत नहीं मिली। जबकि राजस्थान कि टीम पॉवरप्ले में तेज़ी से रन बनाने में कामयाब रही। पथिराना ने अच्छी गेंदबाज़ी करने के बावजूद काफी महंगे साबित हुए। यशस्वी और जुरेल ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया।''

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल:

आईपीएल में गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया। दोनों टीमें जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आमने-सामने हुई। राजस्थान रॉयल्स ने लगातार दो हार के बाद अपने होमग्राउंड पर शानदार जीत दर्ज की। राजस्थान ने अपने 20 ओवर के खेल में 202 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने छह विकेट खोकर 170 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स ने इस मैच में 32 रनों से बड़ी जीत दर्ज की।



Suryakant Soni

Suryakant Soni

Next Story