PBKS vs MI: सैम कर्रन ने खेली धमाकेदार पारी, पंजाब किंग्स ने दिया मुंबई को 215 का लक्ष्य
PBKS vs MI: आईपीएल में आज दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच तगड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। इस मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुंबई के खिलाफ 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 214 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।;
PBKS vs MI: आईपीएल में आज दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच तगड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। इस मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुंबई के खिलाफ 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 214 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। एक समय पंजाब की टीम के लिए 150 रनों का स्कोर मुश्किल दिखाई दे रहा था। लेकिन सैम कर्रन की धमाकेदार पारी से पंजाब ने अपने स्कोर को 200 रनों के पार पहुंचा दिया।
Also Read
पॉवरप्ले में पंजाब की धमाकेदार शुरुआत:
बता दे मुंबई इंडियंस की टीम इस समय जबरदस्त लय में नज़र आ रही है। लेकिन इसके बावजूद उनके होमग्राउंड पर पंजाब किंग्स के बल्लेबाज़ों का दमखम देखने को मिला। पंजाब का एक विकेट जल्दी गिर जाने के बाद प्रभसिमरन सिंह और अथर्व तायड़े ने पॉवरप्ले में अच्छी बल्लेबाज़ी की। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए पॉवरप्ले में 6 ओवर में स्कोर को 58 रनों तक पहुंचा दिया। लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद पंजाब की टीम एक समय बैकफुट पर नज़र आ रही थी।
सैम कर्रन ने धमाकेदार पारी:
आईपीएल के अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम कर्रन ने इस मैच में मुंबई के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की। सैम कर्रन ने अर्जुन तेंदुलकर के ओवर में तूफानी बल्लेबाज़ी की। सैम कर्रन ने अर्धशतकीय (55) पारी खेली है। कर्रन ने 29 गेंदों में 55 रन की पारी खेली, जिसमें 4 छक्के शामिल रहे। उनके साथ भाटिया ने भी कई उम्दा शॉट लगाए। हरप्रीत सिंह भाटिया 28 गेंदों में 41 रन बनाकर आउट हुए।
जितेश शर्मा ने सिर्फ 7 गेंदों पर जड़े चार छक्के:
इस मैच में जितेश शर्मा ने अंतिम ओवर्स में शानदार बल्लेबाज़ी दिखाई। आखिरी ओवरों के दौरान बल्लेबाजी के लिए आए जितेश शर्मा ने सिर्फ 7 गेंदों में 4 छक्कों के साथ 25 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। अर्जुन तेंदुलकर महंगे साबित हुए। उन्होंने 3 ओवरों में 48 रन लूटा दिए। उनके तीसरे ओवर में 31 रन बने।