Syed Modi India International: पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन बने चैंपियन, दर्ज की ऐतिहासिक जीत

Syed Modi India International: भारतीय बैडमिंटन एसोसिएशन (बीएआई) के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित 2,10,000 अमेरिकी डालर की इनामी राशि वाली चैंपियनशिप में पीवी सिंधु ने तीसरी बार ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं लक्ष्य सेन पहली बार चैंपियन बने।;

Update:2024-12-01 20:28 IST

 पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन बने चैंपियन: Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack

Syed Modi India International: पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन ने सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल एचएसबीसी वर्ल्ड टूर सुपर 300 बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 में महिला व पुरुष एकल में खिताबी जीत दर्ज की। भारतीय बैडमिंटन एसोसिएशन (बीएआई) के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित 2,10,000 अमेरिकी डालर की इनामी राशि वाली चैंपियनशिप में पीवी सिंधु ने तीसरी बार ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं लक्ष्य सेन पहली बार चैंपियन बने।

दूसरी वरीय भारत की त्रिशा जॉली व गायत्री गोपीचंद पुलेला ने मोदी बैडमिंटन में महिला युगल का पहला भारतीय चैंपियन होने का गौरव हासिल किया। महिला एकल में शीर्ष वरीय भारत की पीवी सिंधु ने चीन की वू लुओ यू को 47 मिनट चले मैच में 21-14, 21-16 से हराया।

Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack

जब पीवी सिंधु ने गेम अपने नाम किया

विश्व चैंपियन व ओलंपिक रजत व कांस्य पदक विजेता पीवी सिंधु ने पहले गेम में तेजी दिखाते हुए ब्रेक तक 11-9 की बढ़त बना ली। ब्रेक के बाद चीनी खिलाड़ी पांच अंक ही जुटा सकी और पीवी सिंधु ने गेम अपने नाम किया।

Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack

दूसरे गेम में विश्व रैंकिंग में 18वीं वरीय पीवी सिंध ने शुरुआत तेज की लेकिन चीनी खिलाड़ी ने 5-5 अंक से बराबरी की। फिर सिंधु ब्रेक में 10-11 से पिछड़ गयी थी। उन्होंने बराबरी करने के बाद बढ़त बनाई। फिर उम्दा स्मैश व ड्राप शॉट के कांबीनेशन के सहारे सिंधु ने दूसरा गेम अपने नाम कर लिया। इससे पहले पीवी सिंधु 2022 में सिंगापुर ओपन में चैंपियन बनी थी। पीवी सिंधु मोदी बैडमिंटन में 2017 और 2022 में विजेता रही थी।

Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack

पुरुष एकल में शीर्ष वरीय भारत के लक्ष्य सेन ने 31 मिनट चले मैच में चौथी वरीय सिंगापुर के जिया हेंग जेसन तेह को 21-6, 21-7 से हराया। लक्ष्य ने पहले गेम में शुरू से ही प्रतिद्वंद्वी पर दबाव बनाए रखा और दूसरा गेम भी प्रतिद्वंद्वी को हावी होने का मौका दिए बिना अपने नाम कर लिया। पहली बार मोदी बैडमिंटन के चैंपियन बने लक्ष्य ने इससे पूर्व 2023 में कनाडा ओपन में विजेता ट्रॉफी अपने नाम की थी।

Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack

भारत की त्रिशा जॉली व गायत्री गोपीचंद पुलेला महिला युगल में चैंपियन

महिला युगल में दूसरी वरीय भारत की त्रिशा जॉली व गायत्री गोपीचंद पुलेला ने चीन की बाओ ली जिंग व ली कियान को 41 मिनट चले मैच में 21-18, 21-11 से हराया। भारतीय जोड़ी ने पहला गेम कुछ संघर्ष के बाद जीता। दूसरे गेम में त्रिशा व गायत्री ने शुरू से ही अंक जुटाने शुरू किए और ब्रेक तक 11-5 की बढ़त बना ली। भारतीय जोड़ी ने 20-9 के स्कोर पर गेम प्वाइंट बनाया लेकिन चीनी जोड़ी ने दो अंक जुटा लिए। अगली सर्विस पर राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता भारतीय जोड़ी ने गेम जीत लिया।

बीडब्लूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स के लिए क्वालीफाई कर चुकी यह भारतीय जोड़ी मोदी बैडमिंटन में 2022 में उपविजेता रही थी और अब महिला युगल खिताब जीतने वाली पहली भारतीय जोड़ी बन गई है।

मिश्रित युगल में छठीं वरीय थाईलैंड के डी.पुवारानुक्रोह व सुपिसारा पेवसम्प्रान ने पांचवीं वरीय भारत के ध्रुव कपिला व तनीषा क्रैस्टो को 18-21, 21-14, 21-8 से हराकर खिताब जीता। पुरुष युगल में चीन के हुआंग डी व लियू यांग ने भारत के साई प्रतीक के व पृथ्वी कृष्णामूर्ति राय को 21-14, 19-21, 21-17 से हराया।

Tags:    

Similar News