हैरतअंगेज : एगॉन चैम्पियनशिप में मरे का सफर शुरू होते ही समाप्त

Update:2017-06-21 14:50 IST
हैरतअंगेज : एगॉन चैम्पियनशिप में मरे का सफर शुरू होते ही समाप्त
  • whatsapp icon

लंदन : शीर्ष विश्व वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे को एगॉन चैम्पियनशिप के पहले दौर में ही उलटफेर का शिकार होना पड़ा। 90वीं विश्व वरीयता प्राप्त खिलाड़ी जोर्डन थोम्पसन ने मरे को पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में 7-6 (7-4) 6-2 से मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया।

साल 2012 के बाद से पहली बार मरे को एगॉन चैम्पियनशिप के पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा है।

ब्रिटिश खिलाड़ी मरे के अलावा, स्टान वावरिंका और मिलोस राओनिक को भी पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा।

मरे को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाने वाले थोम्पसन ने अपने अब तक के करियर में दो ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं।

Tags:    

Similar News