Ranji Trophy 2022: झारखंड ने नागालैंड के खिलाफ ली 1008 रनों की बढ़त, कई बल्लेबाजों ने जड़ा शतक
Ranji Trophy 2022: झारखंड और नागालैंड के बीच खेले गए प्री क्वाटर फाइनल मैच में झारखंड ने 1008 रनों की बढ़त से के साथ मैच ड्रॉ कराया।
Ranji Trophy 2022: झारखंड और नागालैंड के बीच रणजी ट्रॉफी का प्री क्वाटर फाइनल मुकाबला खेला गया। झारखंड और नागालैंड के बीच यह मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ। इस मुकाबले में पांच बल्लेबाजों ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली। झारखंड ने मैच के अखिरी दिन बुधवार झारखंड ने 1008 रनों की बढ़त के साथ के मैच को खत्म किया। मैच के आखिरी दिन ढार खंड ने दूसरी पारी में छह विकेट 417 रन बनाए। पहलाी पारी में अर्धशतक बनाने वाले अनुकूल रॉय ने दूसरी पारी में शानदार शतकीय पारी खेली। अनुकूल रॉय 153 रनों की पारी खेली।
झारखंड ने नागालैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 880 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में नागालैंड की पूरी टीम मैच के चौथे दिन 289 रनों पर ऑलआउट हो गई। झारखंड ने फॉलोऑन न देते हुए दूसरी पारी खेलने का फैसला किया था और विशाल बढ़त के साथ उसने इस मैच को समाप्त किया। इस मैच में कुल पांच शतक लगे जिसमें से एक ही शतक नागालैंड की तरफ से आया।
झारखंड ने पहली पारी में 132 रनों पर अपने दो विकेट गंवा दिए ते। उत्कर्ष सिंह ने 50 और अनुकूल रॉय ने नौ रनों से अपनी पारी शुरू की। 195 के कुल स्कोर पर उत्कर्ष सिंह आउट हो गए। उत्कर्ष सिंह ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए 141 गेंदों पर 73 रनों की पारी खेली। वहीं अनुकूल और पहली पारी में दोहरा शतक जमाने वाले कुमार कुशाग्र ने चौथे विकेट के लिए 163 रनों की पाटर्नरशिप की। कुमार की पारी का अंत 417 रनों के कुल स्कोर पर हुआ और इसी के साथ ये मैच ड्रॉ पर खत्म हो गया. कुमार ने 104 गेंदों पर नौ चौके और तीन छक्कों की मदद से 89 रन बनाए।
नागालैंड की बल्लेबाजी काफी कमजोर रही। विकेटकीपर चेतन बिष्ट को छोड़कर कोई और बल्लेबाज बड़ी पारी खेल नहीं सका. 203 ओवरों तक विकेटकीपिंग करने के बाद चेतन ने नाबाद 122 रनों की शतकीय पारी खेली। चेतन बिष्ट ने अपनी इस पारी के दौरान 253 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके और एक छक्का मारा। उनके बाद टीम के सर्वोच्च स्कोरर श्रीकांत मुंडे रहे जिन्होंने 39 रनों की पारी खेली। अबु नेचिम ने 32 रन बनाए।
झारखंड के लिए पहली पारी में कुमार ने 266 रन बनाए थे. शाहबाज नदीम ने 177 रनों की पारी खेली थी और विराट सिंह ने 107 रन बनाए थे।