Ranji Trophy 2022: रणजी ट्राफी के पहले मैच में अजिंक्य रहाणे की धमाकेदार शुरुआत, श्रीलंका सीरीज से पहले शतक लगाकर चयनकर्ताओं को दिया संदेश
मौजूदा चैंपियन सोराष्ट्र और मुंबई के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रणजी ट्राफी मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी मुबंई टीम का शुरुआत काफी खराब रही।
Ranji Trophy 2022: भारतीय घरेलू क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नांमेंट रणजी ट्राफी की शुरुआत हो चुकी है। भारतीय टीम के पूर्व उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने शानदार शुरुआत की है। टीम इंडिया के मुख्य खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा के लिए यह रणजी ट्राफी बेहद अहम है। क्योंकि श्रीलंका के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए अच्छा प्रदर्शन कर टीम में बने रहने का अपना दावा भी ठोक सकते हैं।
मौजूदा रणजी चैंपियन सोराष्ट्र और मुंबई के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रणजी ट्राफी मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी मुबंई टीम का शुरुआत काफी खराब रही। मुबंई के तीन बल्लेबाज महज 44 रन पर आउट हो गए। कप्तान पृथ्वी शॉ समेत शीर्ष के तीन बल्लेबाजों के 44 रनों पर आउट होने के बाद मध्यक्रम की कमान अजिंक्य रहाणे ने संभाली।
211 गेंदों पर रहाणे ने जड़ा शतक
टीम इंडिया के पूर्व उपकप्तान अंजिक्य रहाणे ने अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल करते हुए 100 से अधिक गेंदे खेलकर अपना अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान रहाणे का मध्यक्रम के युवा बल्लेबाज सरफराज खान ने बखूबी साथ दिया। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर मुबंई की पारी को संभाला और तीसरे सेशन में रहाणे ने 211 गेंदों र 14 चौके और 2 छक्के की मदद से अपने फर्स्ट क्लास करियर का 36वां शतक लगाया।
अजिंक्य रहाणे ने शतक लगाकर सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है। रहाणे अगले महीने से श्रीलंका के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज में अपनी दावेदारी पेश कर रही है। भारतीय सेलेक्टर्स श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अलगे हफ्ते में टीम इंडिया का एलान कर करेंगे।
बता दें कि अजिंक्य रहाणे के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरा कुछ खास नहीं रहा था। तो वहीं भारत की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा भी मौजूदा समय में अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। हालांकि पुजारा भी रणजी ट्राफी में प्रदर्शन कर सेलेक्टर्स का सिरदर्द बढ़ा सकते हैं।