Ranji Trophy: कौन हैं सिद्धार्थ देसाई? जिनकी हो रही है रवींद्र जडेजा से तुलना

Ranji Trophy 2024 Siddharth Desai: रणजी ट्रॉफी 2024 का मुकाबला भारत में खेला जा रहा है। बता दें इस ट्रॉफी के राउंड 2 के मुकाबले अब अपने अंतिम स्टेज में पहुंच चुका है।

Written By :  Anupma Raj
Update: 2024-01-15 13:10 GMT

Ranji Trophy 2024 Siddharth Desai: रणजी ट्रॉफी 2024 का मुकाबला भारत में खेला जा रहा है। बता दें इस ट्रॉफी के राउंड 2 के मुकाबले अब अपने अंतिम स्टेज में पहुंच चुका है। वहीं आज यानी सोमवार को गुजरात ने कर्नाटक के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। इस जीत में सबसे बड़ा रोल गुजरात के सिद्धार्थ देसाई का रहा, जिन्होंने 7 विकेट लेकर अकेले दम पर ही अपनी टीम को जीत दिलाई और कर्नाटक को ढेर कर दिया। 

7 विकेट चटकाकर टीम को दिलाई जीत

सोमवार को खेले गए मुकाबले में गुजरात ने कर्नाटक को 6 रन से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम 264 रन पर ऑलआउट हो गई। जिसके जवाब में कर्नाटक की टीम ने मयंक अग्रवाल के शतक (109 रन) और मनीष पांडे की 88 रनों की पारी के बदौलत 374 रन बना डाले। वहीं फिर दूसरी पारी में गुजरात की टीम ने 219 रन बनाए और महज 109 रन की लीड के साथ मैदान पर उतरी और कर्नाटक को जीत के लिए 110 रन का टार्गेट दिया। कर्नाटक की टीम में मनीष पांडे, देवदत्त पडिक्कल, मयंक अग्रवाल आदि शामिल थे। लेकिन सिद्धार्थ देसाई ने ऐसी बाजी पलटी की गुजरात की टीम 7 विकेट से मुकाबले को अपने नाम कर लिया। 


वहीं सिद्धार्थ देसाई की बात करें तो उन्होंने पहली पारी में 13 ओवर गेंदबाजी की और सिर्फ 2 विकेट लिए। लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया। सिद्धार्थ ने 13 ओवर डालेंऔर 3 की इकोनॉमी से 41 रन देकर 7 विकेट चटकाएं। उनकी इस शानदार बदौलत के कारण ही कर्नाटक की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 103 रन पर सिमट गई। सिद्धार्थ देसाई ने बता दें इस मैच में कुल 9 विकेट लिए। उन्होंने पहली पारी में दो विकेट लिए थे।

कौन हैं सिद्धार्थ देसाई?

सिद्धार्थ देसाई का जन्म 16 अगस्त साल 2000 में गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था। वह इससे पहले गुजरात की अंडर 14, अंडर 16 और अंडर 19 टीम का हिस्सा भी रहे चुके हैं। वह एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। सिद्धार्थ बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं और लोअर ऑर्डर में वह बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं। सिद्धार्थ के नाम 27 फर्स्ट क्लास मैचों में 124 विकेट दर्ज हैं। साथ ही 20 लिस्ट ए मुकाबलों में 25 विकेट दर्ज है। उन्होने यूएई के खिलाफ अंडर 19 एशिया कप में 24 रन देकर 6 विकेट लेकर भी सुर्खियां बटोरी थीं।

Tags:    

Similar News