Ranji Trophy: रणजी ट्राफी के पहले मैच में यश ढुल ने खेली धमाकेदार पारी, दोनों पारियों में जड़ा शतक
वहीं इससे पहले रणजी ट्राफी के डेब्यू मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने का रिकॉर्ड गुजरात के नारी कॉन्ट्रेक्टर और महाराष्ट्र के विराट अवाटे के नाम दर्ज है।
Ranji Trophy: भारतीय अंडर 19 टीम के विजेता कप्तान यश ढुल का रणजी ट्राफी में शानदार प्रदर्शन जारी है। दिल्ली की ओर से रणजी ट्राफी में डेब्यू करते हुए अंडर 19 टीम के भारतीय यश ढुल ने रणजी ट्राफी मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ा है। यश ढुल ने तमिलनाडु के खिलाफ दूसरी पारी में भी 113 रन बनाए। वहीं पहली पारी में ढुल ने 202 गेंदों पर 113 रनों की पारी खेली थी। यश ढुल की इस पारी के के बदौलत दिल्ली और तमिलनाडु के बीच पहला रणजी मैच ड्रा पर खत्म हुआ।
वहीं इससे पहले रणजी ट्राफी के डेब्यू मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने का रिकॉर्ड गुजरात के नारी कॉन्ट्रेक्टर और महाराष्ट्र के विराट अवाटे के नाम दर्ज है। यश ढुल तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने रणजी ट्राफी के अपने डेब्यू मैच की दोनों पारियों में शतक लगाया है।
बता दें कि दिल्ली के इस हरफनमौला बल्लेबाज ने अपना क्रिकेट करियर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में शुरू किया था। लेकिन यश ढुल रणजी ट्राफी में पहली बार बतौर ओपनर बल्लेबाज बल्लेबाजी कने के लिए उतरे। और धमाकेदार शतकीय पारी खेली।
दिल्ली के इन बल्लेबाजों ने दोनों पारियों ने लगाए शतक
बता दें वही दिल्ली की ओर से दोनों पारियों में शतक लगाने वाले 7वें बल्लेबाज यश ढुल बन गए हैं। यश ढुल से पहले दिल्ली के एमके पटौदी, सुरिंदर खन्ना,मदन लाल,अजय शर्मा, रमन लांबा, और ऋषभ पंत हैं जिन्होंने दिल्ली के लिए दोनों पारियों में शतक लगाए हैं।
दिल्ली ने पहली पारी में 452 रन बनाए। जिसके जबाव में बल्लेबाजी करने उतरी तमिलनाडु की टीम 494 रन बनाए। और दूसरी पारी में यश ढुल के शतक के बदौलत दिल्ली ने अपनी पारी को 228 रनों पर घोषित कर दिया। दूसरी पारी में यश ढुल के अलावा ध्रुव शौरी ने भी 107 रों की नाबाद पारी खेली। वहीं पहली पारी में बढ़त के बदौलत तमिलनाडु को इस मैच में 3 अंक मिले।