Ranji Trophy 2022: रणजी ट्रॉफी फाइनल में जीत के करीब मध्य प्रदेश, मुम्बई ने दिया मात्र 107 रन का लक्ष्य

Ranji Trophy Final 2022: दूसरी पारी में बल्ले बाजी करने उतरी मुम्बई की टीम ने सभी विकेट खोकर के 269 रन ही बना सकी, और मध्य प्रदेश को जीत के लिए मात्र 107 रन का लक्ष्य दिया है।

Report :  Prashant Dixit
Update:2022-06-26 13:41 IST

Ranji Trophy Final 2022 (image credit internet)

Ranji Trophy Final 2022: रणजी टॉफी का फाइनल मुकाबला बेंगलुरू के एस चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुम्बई और मध्य प्रदेश के बीच खेला जा रहा है, आज मैच का आखिरी दिन है। पहली पारी में पहले बल्लेबाजी करने मुम्बई ने सभी विकेट खोकर के सरफराज खान के शतक की मदद की बदौलत 374 रन बनएं थें, दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी एसपी की ओर से यश दुबे, शुभम शर्मा और रजत पाटीदार के शतक की मदद से टीम ने 536 रन बनाएं। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी मुम्बई की टीम ने सभी विकेट खोकर के 269 रन ही बना सकी, और मध्य प्रदेश को जीत के लिए मात्र 107 रन का लक्ष्य दिया है।

मजबूत स्थिती में मध्य प्रदेश की टीम

दूसरी बार फाइनल में पहुंची मध्य प्रदेश की टीम की मैच में स्थिती बहुत मजबूत नजर आ रही है। मुंबई की टीम ने मध्य प्रदेश की टीम को दिए 59 ओवर में दिए गए 107 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेंगी। ख़बर लिखें जानें तक मध्य प्रदेश की टीम ने 1 विकेट खोकर के 13 ओवर में 40 रन बना लिए है। टीम ने यश दुबे 1 रन का जल्द विकेट खो दिया। फिर हिमांशु मंत्री 33 रन का साथ देने के लिए आए पिछले मैच के शतकवीर शुभम शर्मा 11 रन बनाकर नाबाद खेल रहे है। और मैच में जीत लगभग तय मानी जा रही है।

पांचवे दिन जल्दी आउट हुए मुंबई की टीम

आज पांचवे दिन पहले सेशन में खेलने उतरी मुंबई की टीम ने जल्द ही अपने 8 विकेट जल्दी खो दिए, टीम के अरमान जाफर ने 40 गेंद में 37 रन बनाए, जबकि इन फॉर्म बल्लेबाज़ सरफराज खान ने 45 रन की पारी खेली, इन दोनों ही बल्लेबाजो के आउट होने के बाद मुंबई की टीम जल्द ही आउट हो गई। यशस्वी जायसवाल 01 रन, शम्स मुलानी 17 रन और तुषार देशपांडे 07 रन बनाकर आउट हुए, टीम के लिए सुदेव पार्कर ने अर्धशतकीय पारी 51 रन की पारी खेली। जबकि कुमार कार्तिकेय ने 4 और गौरव यादव और पार्थ साहनी ने 2-2 विकेट झटकें है।

Tags:    

Similar News