RCB New Captain:Virat Kohli नहीं इस खिलाड़ी का RCB का कप्तान बनना तय
RCB New Captain: IPL 2025 का इंतजार फैंस को बेसब्री से है। हाल ही में मेगा ऑक्शन में सभी टीमों ने बेहतरीन खिलाड़ियों पर दांव लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है।
RCB New Captain: IPL 2025 का इंतजार फैंस को बेसब्री से है। हाल ही में मेगा ऑक्शन में सभी टीमों ने बेहतरीन खिलाड़ियों पर दांव लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है। IPL 2025 के शुरू होने से पहले ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नए कप्तान को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। जिनमें कई खिलाड़ियों का नाम सामने आया है। इस लिस्ट में कृणाल पांड्या का नाम जुड़ा है।
कृणाल पांड्या होंगे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अगले कप्तान (Krunal Pandya New RCB Captain):
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपने अगले सीजन यानि IPL 2025 के लिए नए कप्तान की तलाश में है। हालांकि RCB ने कई खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है। जिसमें कृणाल पांड्या का नाम भी शामिल है। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो कृणाल पांड्या को RCB नया कप्तान बना सकती है। हालांकि इस बात को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही RCB इसका ऐलान कर सकती है।
हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो Virat Kohli के कप्तान बनने पर चर्चाएं तेज हैं। लेकिन इसे भी लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने हाल ही में हुए मेगा ऑक्शन में कृणाल पांड्या को 5.75 करोड़ रुपए में खरीदा। पहले कृणाल पांड्या लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के लिए खेलते थे। कृणाल पांड्या के आईपीएल करियर की बात करें तो अब तक IPL में 127 मैच खेल चुके हैं। कृणाल पांड्या के नाम 1,647 रन दर्ज है। इस दौरान कृणाल पांड्या ने 76 विकेट चटकाएं हैं। आईपीएल में कृणाल पांड्या के नाम 1 अर्धशतक भी शामिल है। कृणाल पांड्या का आईपीएल में 86 हाईएस्ट स्कोर रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि, कृणाल पांड्या RCB टीम के लिए कैसा परफॉर्म करते हैं और RCB को कृणाल पांड्या से काफी उम्मीद होंगी।