RCB vs MI Highlights: मुंबई की लगातार चौथी हार, बैंगलोर ने एकतरफा मुकाबलें में 7 विकेट से हराया
RCB vs MI Highlights: आरसीबी की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। अंत में ये फैसला सही साबित हुआ, और आरसीबी की टीम ने एमआई की टीम को 7 विकेट से हराकर मैच जीत लिया।;
RCB vs MI Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन का आज 18वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला गया। RCB की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। अंत में ये फैसला सही साबित हुआ, और RCB की टीम ने MI की टीम को 7 विकेट से हराकर मैच जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी MI की टीम ने 20 ओवर में अपने 6 विकेट खोकर 151 रन बनाएं। टीम की ओर से सबसे ज्यादा सूर्य कुमार यादव ने 37 गेंद में 68 रन बनाएं। जबकि RCB के हर्षल पटेल ने पारी के 2 विकट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB की टीम ने 18.3 ओवर में 152 रन पर अपने 3 विकट खोकर मैच को जीत लिया। टीम की ओर से सबसे ज्यादा अनुज रावत ने 47 गेंद खेलकर 66 रन बनाए। MI के जयदेव उनादकट ने पारी का 1 विकेट लिए।
पहली पारी का स्कोर
पहली पारी में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी MI की टीम ने 20 ओवर में अपने 6 विकेट गंवाकर 151 रन बनाए। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा ने 15 गेंद में 26 रन बनाए, साथ ही 1 छक्का और 4 चौका भी लगाए, रोहित को हर्षल पटेल ने कैच आउट किया। दूसरे सलामी बल्लेबाज ईशान किशन 28 गेंद में 26 रन बनाकर आउट हुए, इस पारी में 3 चौका भी लगाए, ईशान को आकाश दीप ने मोहम्मद सिराज के हाथों कैच आउट करवाया। तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे डेवाल्ड ब्रेविस ने 11 गेंद में 8 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 1 चौका लगाया, डेवाल्ड को वानिंदु हसरंगा पगबाधा आउट किया। चौथे नंबर पर बैटिंग करने आएं सूर्य कुमार यादव ने 37 गेंद में 68 रन बनाए, इस पारी में उन्होंने 6 छक्का और 5 चौका लगाए, सूर्य अंत तक खेलें और नाबाद वापस लौटे। पांचवें नंबर पर बैटिंग करने आए तिलक वर्मा ने 3 गेंद में बिना खाता खोलें ग्लेन मैक्सवेल के हाथों रन आउट हुए। छठवें नंबर पर बैटिंग करने आए कीरोन पोलार्ड ने 1 गेंद पर बिना खाता खोलें आउट हुए, उनको वानिंदु हसरंगा ने पगबाधा आउट किया। सातवें नंबर पर बैटिंग करने उतरे रमनदीप सिंह 12 गेंद में 6 रन बनाए, रमनदीप को हर्षल पटेल ने दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट कराया। आठवें स्थान पर बैटिंग करने आएं, जयदेव उनादकट 14 गेंद में 13 रन बनाकर नाबाद रहें, इस पारी उन्होंने 1 चौका भी लगाया।
दूसरी पारी का स्कोर
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी RCB की टीम ने 18.3 ओवर में अपने 3 विकेट खोकर 152 रन बनाकर मैच को जीत लिया। RCB की टीम के सलामी बल्लेबाज कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 24 गेंद में 16 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने चौका लगाया, फाफ को जयदेव ने सूर्य कुमार के हाथों कैच आउट करवाया। दूसरे सलामी बल्लेबाज अनुज रावत ने अर्धशतकीय पारी में 47 गेंद में 66 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 6 छक्का और 2 चौका भी लगाए, अनुज को रमनदीप ने रन आउट किया। तीसरे स्थान पर बैटिंग करने उतरे विराट कोहली ने 36 गेंद खेलकर 47 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 5 चौके लगाएं, विराट को डेवाल्ड ब्रेविस पगबाधा आउट किया। चौथे नंबर पर बैटिंग करने आएं दिनेश कार्तिक 2 गेंद में 7 रन बनाए, जिसमें 1 गगनचुंबी छक्का लगाया, अंत में टीम को जीत दिलाकर नाबाद वापस लौट। पांचवें नंबर पर बैटिंग करने आए ग्लेन मैक्सवेल ने 2 गेंद में 8 रन बनाए, इस पारी में इन्होंने 2 चौका लगाए, ग्लेन अंत में नाबाद वापस लौटे।