ऋषभ पंत के एक्सीडेंट पर BCCI ने जारी किया बयान, माथे और घुटने पर लगी चोट काफी गंभीर!
Rishabh Pant Health Condition: टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत के एक्सीडेंट को लेकर बीसीसीआई की मेडिकल टीम भी हरकत में आ गई है। कार हादसे में बुरी तरह चोटिल पंत के एक्सीडेंट को लेकर BCCI ने भी बयान जारी किया है।;
Rishabh Pant Health Condition: टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत के एक्सीडेंट को लेकर बीसीसीआई की मेडिकल टीम भी हरकत में आ गई है। कार हादसे में बुरी तरह चोटिल पंत के एक्सीडेंट को लेकर BCCI ने भी बयान जारी किया है। ऋषभ पंत की चोटें काफी गंभीर हैं और उनका इलाज चल रहा है। पंत के एक्सीडेंट पर बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बयान जारी कर हेल्थ अपडेट दिया है। बता दें पंत के साथ बेहद भयानक हादसा हुआ था। हालांकि उनका हॉस्पिटल में इलाज जारी है। उनकी स्थिति अभी स्थिर है।
ऋषभ पंत के एक्सीडेंट पर BCCI ने जारी किया बयान:
ऋषभ पंत के एक्सीडेंट पर BCCI के सचिव जय शाह ने आधिकारिक बयान जारी किया है। BCCI ने अपने बयान में बताया है कि ऋषभ पंत को हादसे के बाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, भारतीय क्रिकेट बोर्ड पूरी तरह से परिवार और अस्पताल के संपर्क में है और उन्हें बेहतर इलाज दिलाने की कोशिश चल रही है। बीसीसीआई के बयान के मुताबिक ऋषभ पंत के माथे पर दो कट हैं और उनके घुटने में चोट लगी है। ऋषभ पंत के अंगूठे, एड़ी, कलाई और पीठ पर चोट आई है। उनका देहरादून के मैक्स अस्पताल में इलाज जारी है।
पंत को रिकवर होने में लग सकते हैं 6 महीने!
बता दें पंत का एक्सीडेंट बेहद भयानक था। उन्हें इस कार हादसे में माथे और पैर में चोट लगी है। ऋषभ पंत की चोटें अभी तक काफी गंभीर दिखाई दे रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉक्टरों के जांच और रिपोर्ट के आधार पर पंत को रिकवर होने में 6 महीने भी लग सकते हैं। अगले साल टीम इंडिया को कई बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है, ऐसे में पंत इस सीरीज से बाहर हो सकते हैं। आईपीएल के अगले सीजन में भी पंत का खेलना बड़ा मुश्किल नज़र आ रहा हैं।
नींद की झपकी आने से हुआ हादसा:
बता दें ऋषभ पंत अपनी महंगी BMW कार से अपने घर लौट रहे थे। इससे पहले उन्होंने दुबई से दिल्ली के लिए हवाई सफर किया था। पंत दिल्ली से अपने घर रुड़की जाने के लिए अलसुबह ही कार से अकेले निकले। रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के पास एक मोड़ पर उनकी तेज स्पीड कार रेलिंग से जा टकराई। उनकी कार की स्पीड अधिक होने के कारण यह हादसा और भयानक हो गया। एक्सीडेंट स्पॉट से उनकी कार करीब 150-200 मीटर दूर तक घिसट कर गई। जिसके कारण कार में आग लग गई। कार हादसे की वजह उनको नींद की झपकी आने को माना जा रहा हैं।