भारतीय खिलाड़ियों ने इंस्टाग्राम लाइव पर किए मजे, धोनी ने ढका कैमरा
Rishabh Pant Instagram Live: भारतीय विकेटकीपर बल्ल्लेबाज ऋषभ पंत ने मंगलवार को इंस्टाग्राम लाइव पर खूब मजे किए। उन्होंने अपने साथ टीम के बाकी खिलाड़ियों को भी इस लाइव में जोड़ा। पूर्व भारतीय कप्तान धोनी भी कुछ पल के लिए इस लाइव में दिखे।
Rishabh Pant Instagram Live: भारतीय खिलाड़ी इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है। जहां भारत आज वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों के वनडे सीरीज का आखिरी मैच खेलेगा। भारत ने शुरुआती दोनों मैच जीतकर सीरीज पर पहले ही कब्जा कर लिया है। वहीं 29 जुलाई से दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होना है। जिसके लिए खिलाड़ी वेस्टइंडीज पहुंच गए है। मंगलवार को भारत के विकटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ इंस्टाग्राम लाइव पर आए। ऋषभ पंत के लाइव में यूज़वेंद्र चहल, सूर्यकुमार यादव और भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा शामिल हुए। वहीं पंत के इस लाइव के दौरान एक वक्त धोनी और साक्षी भी जुड़े।
ऋषभ पंत ने अपने इंस्टाग्राम लाइव पर खूब मजे किए। उन्होंने इस दौरान अपने साथी खिलाड़ियों को भी लाइव पर जोड़ा। वहीं कुछ फैंस भी इस इंस्टाग्राम लाइव का हिस्सा बने। पंत ने अपने इस लाइव में पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी को भी जोड़ने की कोशिश की, लेकिन धोनी ने तुरंत ही फोन बंद कर दिया।
धोनी ने बंद किया कैमरा
पंत के साथ जब रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव लाइव का हिस्सा थे, उस वक्त पंत ने धोनी की पत्नी साक्षी को भी लाइव में जोड़ा। साक्षी ने लाइव में जुड़ते ही सभी को हैलो किया और फिर कैमरा धोनी की तरफ घुमा दिया। धोनी की तरफ कैमरा घूमते ही वो थोड़े असहज दिखे लेकिन उन्होंने हाय किया। इसके साथ पंत ने कहा, "माही भाई क्या हाल हैं? रखो रखो, भैया को थोड़ा लाइव पर रखो।" इतना कहना था कि धोनी ने फोन का कैमरा ढक दिया और लाइव बंद कर दिया। इसके बाद पंत बोलते हैं, "कलर लगाया हुआ था लग रहा था। बंद कर दिया फोन।"
धोनी मुश्किल से कुछ सेकंड के लिए ही इंस्टाग्राम लाइव पर दिखे होंगे, लेकिन फैंस को ये खूब पसंद आया और धोनी थोड़ी देर में ही ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे। इस लाइव के दौरान पंत, रोहित और सूर्यकुमार यादव, तीनों खिलाड़ी चहल के मजे लेते दिखे।
भारतीय खिलाड़ियों के साथ दिखे थे धोनी
इससे पहले धोनी इस महीने के शुरुआत में एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 के बाद भारतीय खिलाड़ियों से मिले थे। बीसीसीआई ने अपने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें धोनी सलामी बल्लेबाज ईशान किशन के साथ अन्य भारतीय खिलाड़ियों से बात करते नजर आ रहे थे। धोनी ने 2019 विश्व कप सेमीफाइनल में आखिरी मैच खेला था, उसके बाद उन्होंने अंतरराष्टीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की टी20 टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह। केएल राहुल और कुलदीप यादव का टीम में रहना फिटनेस पर निर्भर।