रोहित शर्मा ने तोड़ा 36 साल पुराना रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़ी

रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में इतिहास रच दिया है। उन्होंने इस मैच में कई रिकाॅर्ड बनाए हैं। हिटमैन रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।;

Update:2023-07-13 15:01 IST

विशाखापट्टनम: रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में इतिहास रच दिया है। उन्होंने इस मैच में कई रिकाॅर्ड बनाए हैं। हिटमैन रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

राइट हैंड के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इस मामले में 36 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है जो ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज केप्लर वेसेल्स के नाम थे। केप्लर वेसेल्स ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 1982 में 208 रन बनाए थे। वहीं, रोहित शर्मा अब तक 226 रन (दूसरी पारी में 50 रन बनाने तक) बना चुके हैं।

यह भी पढ़ें...PM मोदी-हसीना की प्रेस कांफ्रेंस, इन परियोजनाओं पर हुआ समझौता

इसके अलावा रोहित शर्मा अब टेस्ट, वनडे और टी-20 तीनों ही फॉर्मेट के एक-एक मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

2013 में एक वनडे मैच के दौरान रोहित शर्मा ने 16 छक्के जड़े थे। इसके बाद उन्होंने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए एक टी-20 मैच में कुल 10 छक्के लगाए थे।

यह भी पढ़ें...हरियाणा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा झटका, इस नेता ने छोड़ा साथ

रोहित शर्मा ने इस टेस्ट मैच में अब तक कुल 10 छक्के जड़ दिए हैं। अब वे भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट के एक-एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

यह भी पढ़ें...ग्रेनेड हमले से दहला जम्मू-कश्मीर: 10 लोग घायल, सेना ने संभाला मोर्चा

अभी तक ये रिकॉर्ड भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू के नाम था। अब राजनेता बन चुके सिद्धू ने साल 1994 में श्रीलंका के खिलाफ एक ही पारी में 8 छक्के जड़े थे। अब रोहित शर्मा ने नवजोत सिंह सिद्धू का 25 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

Tags:    

Similar News