Rohit Sharma: रोहित के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, सीरीज के बीच टीम से बाहर होने वाले पहले भारतीय कप्तान

Rohit Sharma News: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में अभी तक रोहित शर्मा ने तीन टेस्ट मैच की पांच पारियां खेली हैं और इस दौरान वे सिर्फ 31 रन ही बना सके हैं।

Written By :  Anshuman Tiwari
Update:2025-01-03 10:23 IST

Rohit Sharma  (photo : social media )

Rohit Sharma News: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेल रहे हैं। सिडनी में खेले जा रहे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा को आराम दिया गया है। उनकी जगह जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं। बुमराह की कप्तानी में ही भारत ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में शानदार जीत हासिल की थी। रोहित शर्मा के पहले ही आखिरी टेस्ट मैच से बाहर होने की आशंका जताई जा रही थी।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में अभी तक रोहित शर्मा ने तीन टेस्ट मैच की पांच पारियां खेली हैं और इस दौरान वे सिर्फ 31 रन ही बना सके हैं। माना जा रहा है कि इसी कारण उन्हें आखिरी टेस्ट मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है। इसी के साथ रोहित शर्मा के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज के बीच में प्लेइंग इलेवन से बाहर होने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं।

पहले ही जताई जा रही थी आशंका

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की प्रेस कांफ्रेंस के बाद ही इस बात की आशंका जताई जा रही थी की आखिरी टेस्ट मैच के दौरान रोहित शर्मा टीम का हिस्सा नहीं होंगे। गंभीर से प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जब रोहित शर्मा के खेलने के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि प्लेइंग 11 का ऐलान टॉस के वक्त किया जाएगा। गंभीर के इस बयान को बड़ा संकेत माना गया था। इसके बाद ही इस तरह की खबरें उड़ने लगी थीं कि सिडनी टेस्ट मैच के दौरान रोहित शर्मा टीम से बाहर रहेंगे।

सिडनी टेस्ट से पहले टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के दौरान भी गंभीर बुमराह के साथ चर्चा करते हुए दिखे थे जबकि रोहित कटे हुए थे। गंभीर के अलावा मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर में भी बुमराह से ही चर्चा की थी। टीम इंडिया के अभ्यास सत्र के बाद यह माना जाने लगा था कि भारतीय टीम की ओर से तीसरे नंबर पर शुभमन गिल को मौका दिया जाएगा। यह बात बिल्कुल सही साबित हुई और सिडनी टेस्ट मैच के दौरान शुभमन गिल टीम इंडिया का हिस्सा हैं जबकि रोहित शर्मा टीम से बाहर हैं।

6 महीने पहले विश्व कप में दिलाई थी जीत

करीब 6 महीने पहले 29 जून 2024 को रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी 20 वर्ल्ड कप जीता था। टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की मजबूत टीम को सात रन से हराकर विश्व कप पर कब्जा किया था। इसके साथ ही टीम इंडिया ने 7 साल से चले आ रहे आईसीसी कप के सूखे को खत्म किया था।

भारत के वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित शर्मा हीरो बन गए थे। टी 20 वर्ल्ड कप के दौरान उनका प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा था और उन्होंने 8 मैच खेलते हुए 257 रन बनाए थे। भारत के वर्ल्ड कप जीतने के बाद काफी धूमधाम से दिल्ली और मुंबई में टीम का स्वागत किया गया था।

वनडे वर्ल्ड कप में भी शानदार प्रदर्शन

इससे पूर्व 2023 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के दौरान भी रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने अपना दम दिखाया था। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया बिना कोई मैच हारे फाइनल मुकाबले में पहुंची थी। हालांकि फाइनल मुकाबले के दौरान टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसके बावजूद सारे क्रिकेट फैंस की सहानुभूति रोहित शर्मा और टीम इंडिया के साथ थी।

अब छह महीने के दौरान ही रोहित शर्मा नायक से खलनायक बनते हुए नजर आ रहे हैं। भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर होने के कगार पर पहुंच गई है। बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने 2-0 से टेस्ट सीरीज जरूर जीती मगर उसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड के खिलाफ भी रोहित शर्मा पूरी तरफ फ्लॉप साबित हुए थे और उन्होंने छह पारियों में सिर्फ 91 रन बनाए थे।

मेलबर्न में मिली हार के बाद संन्यास की चर्चा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट मैच में मिली करारी हार के बाद रोहित शर्मा के संन्यास लेने की खबरें चलने लगीं। कोई मीडिया रिपोर्ट्स में यहां तक दावा किया गया कि सिडनी में खेला जाने वाला टेस्ट मैच रोहित के कॅरियर का आखिरी टेस्ट मैच हो सकता है मगर रोहित को इस टेस्ट मैच में भी टीम में शामिल नहीं किया गया है। ऐसे में जानकार यहां तक कहने लगे हैं कि रोहित शर्मा ने अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल लिया है।

यदि अतीत को देखा जाए तो महेंद्र सिंह धोनी और अनिल कुंबले ने टेस्ट सीरीज के बीच अलविदा कहा था क्योंकि उनका शरीर टेस्ट क्रिकेट खेलने की स्थिति में नहीं था। रोहित शर्मा के साथ अभी ऐसी बात नहीं है। पांचवें टेस्ट मैच में टीम से बाहर रहने के बाद वे पहले ऐसे भारतीय कप्तान हो गए हैं जो टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय इलेवन का हिस्सा नहीं हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही रोहित शर्मा के रिटायरमेंट का आधिकारिक ऐलान भी हो सकता है। अब यह देखने वाली बात होगी कि रोहित इस संबंध में कब और क्या फैसला लेते हैं।

Tags:    

Similar News