Rohit Sharma Retirement: अभी रोहित शर्मा नहीं लेंगे रिटायरमेंट, खुद कप्तान ने की खुलासा
Rohit Sharma Retirement: रोहित शर्मा के रिटायरमेंट को लेकर चर्चे तेज हैं। हालांकि रोहित शर्मा का रिटायरमेंट बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अगले यानी पांचवें टेस्ट मैच पर निर्भर करता है।
Rohit Sharma Retirement: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेला जा रहा है। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम 21 से आगे है। भारत को इस सीरीज में बराबरी करने के लिए अगला मैच जीतना बेहद जरूरी है। इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के रिटायरमेंट को लेकर चर्चाएं तेज हैं। जिसपर खुद कप्तान ने बड़ा खुलासा किया है।
रोहित शर्मा अभी लेंगे रिटायरमेंट (Rohit Sharma Retirement):
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। भारत इस सीरीज में मुश्किल से एक ही टेस्ट मैच जीता है। पांच टेस्ट मैचों की इस सीरीज में भारत ने अभी तक सिर्फ एक मैच में ही जीत दर्ज किया है। दो टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा तो। वहीं एक टेस्ट मैच ड्रॉ रहा। आखिरी टेस्ट मैच में भारत की नजर जीत पर होगी ताकि भारतीय टीम इस सीरीज में बराबरी कर सकें। इस बीच भारतीय कप्तान Rohit Sharma की कप्तानी पर बड़े सवाल उठ रहे हैं। जिसके बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि, कप्तान रोहित शर्मा कप्तानी छोड़ सकते हैं। हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन इसे लेकर जल्द घोषणा की जा सकती है। जिसका इंतजार फैंस को बेसब्री से है।
दरअसल रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर सीरीज की 5 पारियों में सिर्फ 31 रन बनाए हैं। वहीं रोहित शर्मा को लेकर ऐसी खबरें बाहर आ रही है कि, रोहित शर्मा कुछ समय और कप्तान की भूमिका निभाएंगे। दरअसल लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाता है तो रोहित शर्मा कुछ समय और कप्तान पद पर बने रहने के लिए चयनकर्ताओं से बात कर सकते हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय क्रिकेट टीम के लिए रोहित शर्मा कप्तानी की भूमिका निभाते हैं या नहीं?