यूएस ओपेन टेनिस: सानिया मिर्जा-इवान की जोड़ी मिश्रित युगल मुकाबलों से बाहर
सोमवार को फ्लशिंग मीडोज पर दूसरे राउंड के मुकाबले में भारत-रूस की जोड़ी प्रतियोगिता से बाहर हो गई। 65 मिनट तक चले मुकाबले में सानिया और इवान की जोड़ी को चेक और क्रोएशिया के मिश्रित युगल बारबरा क्रेसिकोवा और मरीन ड्रगांजा ने 3-6 4-6 से हराया।
न्यूयॉर्क: यूएस ओपेन टेनिस के मिश्रित युगल मुकाबलों से भारत की चुनौती सानिया मिर्जा बाहर हो गई हैं। सोमवार को फ्लशिंग मीडोज पर दूसरे राउंड के मुकाबले में भारत-रूस की जोड़ी प्रतियोगिता से बाहर हो गई।
-65 मिनट तक चले मुकाबले में सानिया और इवान की जोड़ी को चेक और क्रोएशिया के मिश्रित युगल बारबरा क्रेसिकोवा और मरीन ड्रगांजा ने 3-6 4-6 से हराया।
-बारबरा और मरीन का अगला मुकाबला अमरीकी खिलाड़ी कोको वैंडेवेघे और राजीव राम से होगा
-इससे पहले लिएंडर पेस भी मिश्रित युगल और पुरुष युगल के मुकाबलों से बाहर हो चुके हैं।
-लिएंडर पेस और मार्टिना हिंगिस मिश्रित युगल में राजीव राम और कोको वैंडेवेघे कD ्मरीकी जोड़ी से 6-7 6-3 11-13 से हारे थे।
(फोटो साभार:स्पोर्ट्स.एनडीटीवी)