Rahul Dravid on Rohit Sharma Captaincy: क्या रोहित शर्मा को टीम इंडिया की कप्तानी पर बने रहना चाहिए? आपको जरूर सुनना चाहिए राहुल द्रविड़ का जवाब

Rahul Dravid on Rohit Sharma Captaincy: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टीम के वर्ल्ड कप फाइनल मैच में हार के बाद अब कितने समय तक कप्तान रहेंगे, ये सवाल हर किसी के मन में है।

Report :  Kalpesh Kalal
Update:2023-11-21 13:15 IST

Rahul Dravid on Rohit Sharma Captaincy (Source_Social Media)

Rahul Dravid on Rohit Sharma Captaincy: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का टाइटल रोहित शर्मा भी नहीं दिला सका। रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच खेला गया, जहां भारतीय क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही टीम इंडिया एक बार फिर से वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाने से चूक गई। विराट कोहली के बाद अब रोहित शर्मा भी अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को वर्ल्ड कप का ताज नहीं दिला सके। जिसके बाद अब वो कब तक कप्तान रहेंगे, इस बात का सवाल सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है।

वर्ल्ड कप हार के बाद क्या रोहित शर्मा बने रहेंगे कप्तान?

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ये वर्ल्ड कप अभियान बहुत ही जबरदस्त रहा, जहां भारत ने रोहित शर्मा की अगुवायी में लगातार 10 मैच जीते, लेकिन फाइनल मैच में उन्हें कामयाबी नहीं मिल सकी। वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप का खिताब दिलाने वाले रोहित शर्मा के नेतृत्व में फाइनल जीतने की पूरी उम्मीद थी, लेकिन वो अधूरी रह गई। वर्ल्ड कप में हार के बाद अब रोहित शर्मा कब तक कप्तान रहेंगे, इस बारे में भी चर्चा जोरों पर है।

रोहित शर्मा टीम के कप्तान रहे या नहीं? राहुल द्रविड़ ने दिया खास जवाब

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनसे रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर भी सवाल किया गया। रोहित की कप्तानी के राहुल द्रविड़ ने खास तरह से प्रशंसका की। उन्होंने हिटमैन की कैप्टेंसी को लेकर कहा कि, ‘‘वह असाधारण कप्तान है। रोहित ने वास्तव में बहुत अच्छी तरह से इस टीम की अगुवाई की है उन्होंने ड्रेसिंग रूम में अपना बहुत सारा समय और ऊर्जा साथी खिलाड़ियों को दी है. वह किसी भी चर्चा और बैठक के लिए हमेशा उपलब्ध रहते हैं।''

द्रविड़ ने माना, रोहित को रहना चाहिए अगले दो साल तक कप्तान

इसके बाद राहुल द्रविड़ ने आगे माना कि रोहित शर्मा को टीम इंडिया के लिए आने वाले कम से कम 2 सालों तक कप्तानी की जिम्मेदारी संभालनी चाहिए। द्रविड़ ने कहा कि, ‘‘उन्होंने विश्व कप के इस अभियान में अपना काफी समय और ऊर्जा लगाई। वह आगे बढ़कर नेतृत्व करना चाहते थे और उन्होंने टूर्नामेंट के शुरू से लेकर आखिर तक ऐसा किया। रोहित अभी 36 साल के हैं और 2027 में अफ्रीका में जब अगला वनडे विश्व कप खेला जाएगा तो उनकी उम्र 40 साल से अधिक हो जाएगी। भारतीय क्रिकेट प्रबंधन को हालांकि अभी उनकी जगह किसी अन्य को कप्तान बनाने की बजाय उन्हें कम से कम दो साल तक इस पद पर बनाए रखना चाहिए जो भारतीय क्रिकेट के लिए महत्वपूर्ण होगा।“

मतलब साफ है कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान बल्लेबाज और मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ का साफ मानना है कि रोहित शर्मा में कप्तानी का जबरदस्त कौशल है, ऐसे में उन्हें भारतीय टीम के लिए हाल फिलहाल कप्तान के पद पर बने रहना चाहिए।

Tags:    

Similar News