Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर ने युवा टीम के साथ खेलने को लेकर कह दी दिल छू लेने वाली बात, बताया कैसी होती है युवा खिलाड़ियों के साथ फिलिंग

Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर इस सीरीज के पहले 3 मैचों में शामिल नहीं थे। उन्हें इस युवा टीम के साथ चौथे मैच में जुड़ने का मौका मिला, जिसे लेकर उन्हें अपना अनुभव साझा किया।;

Report :  Kalpesh Kalal
Update:2023-12-04 11:21 IST

Shreyas Iyer (Source_Social Media)

Shreyas Iyer: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी टी-20 मैच में भारत के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने शानदार प्रदर्शन किया। बैंगलुरू में खेले गए इस मैच में उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंद में 54 रन की पारी खेलकर जीत में खास योगदान दिया। इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से रोमांचक अंदाज में मात देने के साथ ही 5 मैचों की टी-20 सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया।

युवा टीम के साथ बिताए गए अनुभव को श्रेयस अय्यर ने किया साझा

इस टी-20 सीरीज में स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर आखिरी 2 मैच में जुड़े, जिसके बाद उन्हें इस सीरीज के लिए चुनी गई युवा टीम के साथ वक्त बिताने का मौका मिला। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में कईं युवा खिलाड़ियों से लेस इस टीम के खिलाड़ियों के साथ बिताए गए समय और अनुभव को लेकर इस मैच के बाद श्रेयस अय्यर ने दिल छू लेने वाली बात कही। जहां उन्होंने अपना अनुभव साझा किया।

युवा खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम के माहौल को लेकर कही बड़ी बात

भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इस युवा टीम के साथ खेलने को लेकर कहा “मुझे थोड़ा समय लगा इन सभी के साथ से घुलने मिलने में। लेकिन मैं इन लड़कों के साथ पहले खेल चुका हूं। इनमें काफी एनर्जी है। जब मैं ड्रेसिंग रूम में घुसा तब मैंने देखा कि सब अपने में हैं और समय एंजॉय कर रहे हैं। मुझे इनके आसपास रहना और इनसे सीखना अच्छा लगता है। ये निडर होकर क्रिकेट खेल रहे हैं।“

इंजरी के दौरान कोच ने गेंदबाजी करने से किया था मना

इसके बाद श्रेयस अय्यर ने चोट के चलते टीम से दूर रहने के पलों को भी याद किया और उन्होंने बताया कि चोट के दौरान उन्हें गेंदबाजी ना करने को कहा गया था। उन्होंने कहा कि, “चोट और इंजरी के चलते उनके कंडिशनिंग कोच ने उन्हें गेंदबाजी करने से मना किया है। मुझे गेंदबाजी के लिए मना किया गया है मैं गेंदबाजी करना चाहता हूं लेकिन मेरे स्ट्रेंथ और कंडिशनिंग कोच ने कहा है कि, अभी तुम गेंदबाजी नहीं कर सकते।“

Tags:    

Similar News