Shubman Gill: बाबर आजम के लिए खतरा बने शुभमन गिल, जल्द हासिल कर सकते हैं नंबर वन की रैंकिंग

Shubman Gill: शुभमन गिल और बाबर आजम की रेटिंग में अब बहुत कम फासला रह गया है और इसी कारण माना जा रहा है कि अगले सप्ताह गिल नंबर वन की कुर्सी हासिल कर सकते हैं।

Written By :  Anshuman Tiwari
Update:2023-10-26 10:04 IST

Shubman Gill  (photo: social media )

Shubman Gill: टीम इंडिया के युवा ओपनर शुभमन गिल आईसीसी की वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के लिए बड़ा खतरा बनकर उभरे हैं। गिल जल्द ही बाबर आजम को पछाड़कर वनडे रैंकिंग में नंबर वन स्थान हासिल कर सकते हैं।

शुभमन गिल और बाबर आजम की रेटिंग में अब बहुत कम फासला रह गया है और इसी कारण माना जा रहा है कि अगले सप्ताह गिल नंबर वन की कुर्सी हासिल कर सकते हैं।

शुरुआती मैच नहीं खेल सके थे गिल

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का इस साल फॉर्म काफी शानदार रहा है। हालांकि डेंगू का शिकार होने के बाद वे मौजूदा विश्व कप के शुरुआती मैच नहीं खेल सके थे मगर बाद में उन्होंने तीन मैचों में 95 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ 53 रनों की पारी भी खेली थी। अब सबकी निगाहें इंग्लैंड के खिलाफ 29 अक्टूबर को होने वाले मैच में गिल की पारी पर टिकी हुई हैं।


ICC World Cup 2023: टीम इंडिया के लखनऊ पहुंचते ही एयरपोर्ट पर लगे 'हिंदुस्तान जिंदाबाद' के नारे, आज इकाना में प्रैक्टिस

रेटिंग में सिर्फ छह अंकों का फासला

दूसरी ओर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम विश्व कप की पांच परियों के दौरान 157 रन बना चुके हैं। हालांकि इस विश्व कप के दौरान उनकी टीम का प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा है और उसे पांच मैचों में से तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

मौजूदा समय में बाबर आजम 829 रेटिंग अंकों के साथ वनडे की रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज हैं। दूसरी ओर 823 रेटिंग अंकों के साथ शुभमन गिल दूसरे नंबर पर हैं। ऐसे में दोनों क्रिकेटरों के बीच अब सिर्फ छह अंकों का फासला रह गया है और यही कारण है कि माना जा रहा है कि गिल नंबर वन की पोजीशन हासिल कर सकते हैं।


World Cup 2023 AUS vs NED Highlights: वार्नर और मैक्सवेल के शतक से ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स को 309 रन से दी मात

नंबर तीन पर पहुंचे क्विंटन डिकॉक

आईसीसी की वनडे रैंकिंग में तीसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक की एंट्री हुई है। डिकॉक ने मौजूदा विश्व कप के दौरान शानदार प्रदर्शन किया है और इस प्रदर्शन के कारण ही अब वे नंबर तीन की पोजीशन पर पहुंच गए हैं।

वे मौजूदा विश्व कप के दौरान तीन शतक जड़ चुके हैं। उनकी परियों के बदौलत दक्षिण अफ्रीका की टीम को दमदार प्रदर्शन करने में मदद मिली है। मौजूदा विश्व कप के दौरान उन्होंने अभी तक 407 रन बनाए हैं और इस मामले में वे नंबर वन पर पहुंच चुके हैं। इस कारण उनकी वनडे रैंकिंग में भी काफी सुधार हुआ है।


गिल से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद

मौजूदा विश्व कप के दौरान टीम इंडिया को अभी पांच मैच और खेलने हैं और इन मैचों के दौरान अपने प्रदर्शन के दम पर शुभमन गिल नंबर वन का ताज हासिल कर सकते हैं। शुभमन गिल इस साल शानदार फॉर्म में रहे हैं और इस कारण आने वाले मैचों में उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।

बाबर की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम का विश्व कप में प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है और टीम के ऊपर विश्व कप से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। दूसरी ओर टीम इंडिया ने अपने पांचों मैच जीत कर सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता साफ कर लिया है। इसी कारण माना जा रहा है कि गिल अगले सप्ताह बाबर को पछाड़कर नंबर वन की कुर्सी पर काबिज हो सकते हैं।


इस साल शानदार फॉर्म में दिखे हैं शुभमन गिल

विश्व कप से पहले एशिया कप के दौरान भी शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन किया था। गिल ने एशिया कप के छह मुकाबलों के दौरान 75.50 की औसत और 93.50 की स्ट्राइक रेट से 302 रन बनाए थे। वे इस साल वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। गिल ने वनडे में अभी तक छह शतक लगाए हैं और इनमें से पांच शतक उन्होंने इसी साल बनाए हैं।

उन्होंने इस साल आईपीएल के 17 मैचों में 59.33 की औसत से 564 रन बनाए। उनकी स्ट्राइक रेट 157.80 की थी। इस दौरान उन्होंने तीन शतक और चार अर्धशतक जड़े थे। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें ऑरेंज कैप भी मिली थी।

Tags:    

Similar News